होशंगाबाद। प्रदेशभर में शराब माफियाओं पर अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है. होशंगाबाद में भी शराब तस्करी और रेत का अवैध परिवहन हो रहा है. एंटी माफिया अभियान के तहत शराब तस्करी और अवैध रेत परिवहन करने वालों के खिलाफ पुलिस, आबकारी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कई जगहों पर कार्रवाई की है.
संयुक्त टीम ने सबसे पहले अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 15 प्रकरण बनाए. जिसमें बेलागंज से करीब एक लाख रुपए कीमत की 2300 किलो महुआ लहान और एक लाख की कीमत की 80 लीटर कच्ची शराब जब्त की है. साथ ही सिवनी मालवा तहसील से भी 1100 किलो महुआ लहान, 50 हजार रुपए की 100 लीटर शराब और पिपरिया से एक बाइक, 56 हजार रुपए की अंग्रेजी शराब भी जब्त की है.
तीन विभागों की संयुक्त कार्रवाई में करीब दो लाख रुपए कीमत की शराब जब्त की गई है और 15 लोगों पर केस दर्ज किए गए हैं. होशंगाबाद जिला नर्मदा नदी के किनारे होने के चलते 5 किलोमीटर के दायरे मे शराब बिक्री प्रतिबंधित है, जिसके चलते बड़ी संख्या में अवैध शराब के धंधे पनपने लगे हैं. वहीं कलेक्टर ने अन्य माफियाओं को भी चिन्हित किया है, जो कई सालों से गोरखधंधा कर रहे हैं. अब जल्द ही लोकल रेत माफिया और भूस्वामियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.