होशंगाबाद। जिले में जहां प्रशासन का ध्यान पूरी तरह कोरोना वायरस से लड़ने के तरफ है, वहीं दूसरी तरफ लगातार गांव में नरवाई की आग से प्रशासन पर दोहरी मार पड़ रही है. वहीं प्रशासन के द्वारा ग्रामीण स्तर पर कई तैयारी करने का दावा किया था, लेकिन लगातार खेतों में आग लग रही है. पिछले साल भी नरवाई में आग लगने के कारण करीब 6 लोग की मौत हो गई थी और साथ ही कई लोग घायल भी हुए थे.
जिसके बाद इस साल प्रशासन के द्वारा आग नहीं रोकने के लिए बड़ी मात्रा में इंतजाम करने की बात कही थी, लेकिन इस बार फिर आग लगातार खेतों में तांडव मचा रही है हालांकि अभी तक किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है लेकिन बड़ी मात्रा में क्षेत्र की फसल बर्बाद हो चुकी है.
बता दें की हाल ही में होशंगाबाद के नजदीक डूंगरवाला गांव में खड़ी फसल में आग लग गई, जिसके चलते करीब 12 एकड़ जमीन पर खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई. जिसे बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की मदद से बुझाया जा सका.