होशंगाबाद। सिवनी मालवा तहसील में मंगलवार को अधिकारियों का अमला खाद्य सामग्रियों की थोक एजेंसियों पर पहुंचा. कार्रवाई के दौरान यहां एक्सपायरी डेट का सामान बड़ी मात्रा में निकला. सबसे पहले अधिकारियों का अमला नर्मदा मंदिर चौक स्थित विकास एजेंसी पहुंचा, जहां एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स बड़ी मात्रा में मिली. इन सभी कोल्ड ड्रिंक्स को अधिकारियों ने मौके पर ही नष्ट कराया. मंगलवार को हुई कार्रवाई में SDM अखिल राठौर, तहसीलदार दिनेश सांवले, नगर पालिका CMO यशवंत राठौर सहित राजस्व और नगर पालिका का अमला नगरीय क्षेत्र की दुकानों पर पहुंचा, जहां पर कार्रवाई की गई.
- विकास एजेंसी पर कार्रवाई के बाद अमला माहेश्वरी ट्रेडर्स पहुंचा, जहां पोहे की बोरियां सहित कई सामग्रियों को जब्त किया गया.
- इस कार्रवाई को देखते हुए बड़ी संख्या में बीजेपी के पदाधिकारी भी एकत्रित हो गए, हालांकि अधिकारियों ने कठोर रवैया अपनाते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही.
- अधिकारियों का दल जेल रोड स्थित गोपीचंद कल्याणचंद मोढ़ की दुकान पर पहुंचा, जहां खाद्य तेल सहित कई अन्य सामग्रियों को जब्त किया गया.
- अधिकारियों ने मुख्य बाजार स्थित रितेश ट्रेडर्स जाकर सामग्रियों का निरीक्षण करने के साथ ही सभी गोदाम को चेक किया.
- कृष्णा टॉकीज स्थित गोदाम में बड़ी संख्या में एक्सपायरी डेट की कोल्ड ड्रिंक्स मिली, जिसे नष्ट किया गया. साथ ही बिना बिल की सामग्री भी मिली. कई सामान ऐसे थे, जिनपर न तो मैनुफेक्चरिंग डेट लिखी हुई थी, न ही बैच नंबर. खाद्य अधिकारियों को बुलाकर सारे सामान के सैंपल लिए गए.
SDM अखिल राठौर ने बताया कि, मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. आम नागरिकों द्वारा उपयोग किए जाने वाले दैनिक खाद्य पदार्थ, जैसे दूध, घी, मावा, पनीर, मिठाइयां, मिर्च-मसाले और खाद्य तेल आदि में मिलावट नियंत्रित करने के लिए 'मिलावट से मुक्ति' अभियान शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन के समय निखरी नर्मदा पर फिर गंदगी का ग्रहण, 6 महीने में आया इतना अंतर
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश के आम नागरिकों को शुद्ध खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराना है. इस अभियान में जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, खाद्य सुरक्षा प्रशासन, नापतौल, सिविल सप्लाई और नगरीय प्रशासन के अधिकारियों को शामिल कर विशेष जांच दल कलेक्टर की अध्यक्षता में बनाए गए हैं. यह अभियान खाद्य पदार्थों में निर्माण के समय मिलावट करने वाले और बड़े पैमाने पर नकली खाद्य पदार्थों का निर्माण करने वाले व्यक्तियों पर केंद्रित है.