ETV Bharat / state

10 महीने से फरार हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 5 हजार का इनाम

सिवनी मालवा थाना अंतर्गत पिछले 10 महीने से फरार हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, पकड़े गए आरोपी पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम रखा था.

Accused of murder arreste after absconding 10 month in Seoni Malwa
पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या का आरोपी
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 7:33 PM IST

होशंगाबाद। सिवनी मालवा थाना अंतर्गत पिछले 10 महीने से फरार हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दुर्गु उर्फ दुर्गा पर बुद्धू कलमें की हत्या का आरोप लगा था, जिसके बाद से पुलिस दुर्गा की तलाश कर रही थी, पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार का इनाम भी रखा था

पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या का आरोपी

थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया की 8 नवम्बर 2019 को कामठा टोला का रहने वाला सुधराम ने अपने पिता बुद्धू कलमें के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर जांच के दौरान दिनांक 18 दिसंबर 2019 को जुनापानी नाला के पास बुद्धू कलमें का कंकाल कंबल में लिपटा मिली था.

मामले की विवेचना के दौरान गंजन सिंह कोरकू, मनीराम कोरकू, हरीराम कोरकू, शंकर कोरकू को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया था. वहीं हत्या का अन्य आरोपी दुर्गु उर्फ दुर्गा कोरकु फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई थी.

दिनांक 28 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दुर्गु उर्फ दुर्गा कोरकु लोखरतलाई तरफ आने वाला है. सूचना पर थाना प्रभारी संजय चौकसे ने तत्काल कार्रवाई कर पुलिस टीम का गठन किया, लोखरतलाई नदी के पुल के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आरोपी को न्यायालय पेश करेगी. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.

होशंगाबाद। सिवनी मालवा थाना अंतर्गत पिछले 10 महीने से फरार हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी दुर्गु उर्फ दुर्गा पर बुद्धू कलमें की हत्या का आरोप लगा था, जिसके बाद से पुलिस दुर्गा की तलाश कर रही थी, पुलिस ने आरोपी पर 5 हजार का इनाम भी रखा था

पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या का आरोपी

थाना प्रभारी संजय चौकसे ने बताया की 8 नवम्बर 2019 को कामठा टोला का रहने वाला सुधराम ने अपने पिता बुद्धू कलमें के गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर जांच के दौरान दिनांक 18 दिसंबर 2019 को जुनापानी नाला के पास बुद्धू कलमें का कंकाल कंबल में लिपटा मिली था.

मामले की विवेचना के दौरान गंजन सिंह कोरकू, मनीराम कोरकू, हरीराम कोरकू, शंकर कोरकू को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया था. वहीं हत्या का अन्य आरोपी दुर्गु उर्फ दुर्गा कोरकु फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगी हुई थी.

दिनांक 28 अक्टूबर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दुर्गु उर्फ दुर्गा कोरकु लोखरतलाई तरफ आने वाला है. सूचना पर थाना प्रभारी संजय चौकसे ने तत्काल कार्रवाई कर पुलिस टीम का गठन किया, लोखरतलाई नदी के पुल के पास से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब आरोपी को न्यायालय पेश करेगी. फिलहाल उससे पूछताछ जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.