होशंगाबाद। तीन दिन पहले हुई पेट्रोल पंप कर्मचारियों से लूट के मामले में पिपरिया पुलिस को सफलता मिली है. पिपरिया थाना प्रभारी उमेश तिवारी सहित उनकी टीम ने पालीवाल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से लूट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया कि गुरुवार को संजय वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पालीवाल पेट्रोल पंप के पास दो अज्ञात युवको ने आखों मे मिर्च डालकर 2 लाख 60 हजार रूपये की लूट की थी. फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था. शिकायत के बाद आरोपियों की तलाश की गई, इस दौरान पुलिस ने पालीवाल पम्प पर पूर्व में काम करने वाले सेल्समेन अनिल दुबे और उसके साले पूनम ठाकुर को नरसिंहपुर से गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो इस लूट का खुलासा हुआ.
आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के लिए चोरी की बाइक का उपयोग किया जिसे जब्त किया गया. साथ ही एक पिस्टल, एक मेगजीन, दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए. पुलिस ने आरोपियों से 2 लाख 41 हजार रूपये नगद, 7 हज़ार का मोबाइल, एक दरवाजा (3000 कीमत) भी बरामद किए है. आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाएगा.