छिन्दवाड़ा। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार की आपकी सरकार आपके द्वार योजना के कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. छिंदवाड़ा के इस कार्यक्रम में कमलनाथ सरकार द्वारा किए गए वादे किसान कर्ज माफी के मामले ज्यादा आ रहे हैं. मंत्री सुखदेव पांसे की मौजूदगी में किसान ने कर्जमाफी की शिकायत को लेकर गुहार लगाई. इस मामले में समिति प्रबंधक का कहना प्रपोजल सरकार को भेजा गया है. स्वीकृत होने के बाद इनका कर्जमाफ कर दिया जाएगा.
अनुपपुर में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यकम में शहडोल संभाग आरबी प्रजापति, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर और विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल सिंह मार्को के सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे. जहां विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल ने कहा कि सीएम कमलनाथ की सोच जनता की समस्याओं का तुरंत निदान करने की है. जनता को न्याय और अधिकारों की प्राप्ति के लिए कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े, इसलिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा.
टीकमगढ़ में भी आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लोगों की समस्या निपटाने कलेक्टर अपनी टीम के साथ गांव-गांव जाकर शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का जायजा लेंगे. टीकमगढ़ इसका शुभारंभ बुढेरा गांव से किया गया. जिसमें कलेक्टर ने पहले 20 गांव को इसमें शामिल किया है.
होशंगाबाद के सिवनी मालवा तहसील के ग्राम कहारिया स्थित राम मंदिर में भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद आपकी सरकार आपके द्वार का आयोजन किया गया. जहां मंदिर परिसर में ही ग्रामीणों की समस्या सुनकर संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा कर निराकरण किया गया. इस दौरान महिलाओं शराब और गांजा रोक लगाने की मांग की. जहां कलेक्टर ने एसडीओपी एसएल सोनिया अवैध शराब और गांजा बेचने लोगों पर कार्रवाई की बात कही है.