ETV Bharat / state

होशंगाबाद कलेक्टर ने किया शासकीय स्कूलों का दौरा, दो शिक्षकों को किया निलंबित - District Education Officer suspended

इटारसी की केसला ब्लॉक में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कलेक्टर, अधिकारी समेत विधायक प्रेमशंकर वर्मा भी मौजूद रहे.

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 11:55 PM IST

होशंगाबाद। इटारसी की केसला ब्लॉक में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक प्रेमशंकर वर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया.

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

सुबह कलेक्टर का दल केसला और नया भाड़भूड़ गांव पहुंचा, जहां ग्रामवासियों से घर-घर जाकर संपर्क किया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र एवं शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण भी किया गया. यहां पर कलेक्टर ने बच्चों को पढ़ाया और उनसे चर्चा की. कलेक्टर ने शिक्षको को समझाईश दी कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करें. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी बलराम धानकर एवं रामवीर सिंह को निलंबित करने की कार्रवाई के निर्देश भी दिये.

कलेक्टर ने ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कहा कि केसला ब्लॉक के प्रत्येक गांव में 25 हजार तक के बर्तन उपलब्ध कराये जायेंगे, जिससे शादी समारोह और कोई अन्य सार्वजनिक कार्यो में उनका उपयोग हो सकेगा. अगर किसी की मृत्यु हो जाए तो उसके परिवार को एक क्विंटल अनाज उपलब्ध कराया जायेगा. बच्चों के जन्म पर 50 किलो अनाज उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि किसी भी आदिवासी भाई-बहन ने बाहर किसी भी व्यक्ति से ऋण भी लिया है तो उसको भरने का कार्य भी सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि समस्याओं के त्वरित निराकरण नहीं करने वाले अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी.

होशंगाबाद। इटारसी की केसला ब्लॉक में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विधायक प्रेमशंकर वर्मा सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया.

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन

सुबह कलेक्टर का दल केसला और नया भाड़भूड़ गांव पहुंचा, जहां ग्रामवासियों से घर-घर जाकर संपर्क किया गया. इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र एवं शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण भी किया गया. यहां पर कलेक्टर ने बच्चों को पढ़ाया और उनसे चर्चा की. कलेक्टर ने शिक्षको को समझाईश दी कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करें. उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी बलराम धानकर एवं रामवीर सिंह को निलंबित करने की कार्रवाई के निर्देश भी दिये.

कलेक्टर ने ग्रामीणो को संबोधित करते हुए कहा कि केसला ब्लॉक के प्रत्येक गांव में 25 हजार तक के बर्तन उपलब्ध कराये जायेंगे, जिससे शादी समारोह और कोई अन्य सार्वजनिक कार्यो में उनका उपयोग हो सकेगा. अगर किसी की मृत्यु हो जाए तो उसके परिवार को एक क्विंटल अनाज उपलब्ध कराया जायेगा. बच्चों के जन्म पर 50 किलो अनाज उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने बताया कि किसी भी आदिवासी भाई-बहन ने बाहर किसी भी व्यक्ति से ऋण भी लिया है तो उसको भरने का कार्य भी सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि समस्याओं के त्वरित निराकरण नहीं करने वाले अधिकारी पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी.

Intro:होशंगाबाद। इटारसी की केसला ब्लॉक में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आम जनो की समस्याओं के निराकरण करने, उनकी रोजमर्रा की आवश्यकताओं की पूर्ति करने, प्रशासन व शासन को ग्रामीण नागरिकों के करीब लाने, प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित करने की मंशा को लेकर प्रदेश सरकार का एक अभिनव प्रयास है आपकी सरकार आपके द्वार। Body:होशंगाबाद। दीया तले अंधेरा यह बात भाजपा के विधायक प्रेम शंकर वर्मा ने आज प्रदेश सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कही उन्होंने कहा कि केसला ब्लाक के आदिवासियों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है कार्यक्रम में कलेक्टर सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे। सुबह कलेक्टर का दल जब आदिवासी ग्राम केसला ब्लॉक के लिए रवाना हुए तो किसी को भी पता नही था कि हम कहा जा रहे हैं। बस केसला पहुँची यहाँ से तहसील स्तरीय अधिकारियों का दल भी जिला अधिकारियों के साथ ग्राम नया भाड़भूड़ लगभग 10 बजे पहुँचे और ग्रामवासियों से घर-घर जाकर संपर्क किया तथा आँगनबाड़ी केन्द्र एवं शासकीय प्राथमिक शाला का निरीक्षण किया यहाँ पर कलेक्टर ने बच्चो को पढ़ाया और उनसे रूबरू चर्चा की। कलेक्टर ने शिक्षको को समझाईश दी कि शिक्षा की गुणवत्ता का स्तर अच्छा करे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को बलराम धानकर एवं रामवीर सिंह को निलंबित करने की कार्यवाही के निर्देश दिये। तत्पश्चात कलेक्टर ने ग्रामीणो की चौपाल लगाकर ग्रामीणो से रूबरू चर्चा कर ग्राम की समस्याएं जानी। Conclusion: शिविर में कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीणो को संबोधित करते हुए बताया कि केसला ब्लॉक के प्रत्येक गाँव में 25 हजार तक के वर्तन उपलब्ध कराये जायेंगे जिससे शादी समारोह या कोई अन्य सार्वजनिक कार्यो में उनका उपयोग हो सकेगा। अगर किसी की मृत्यु हो जाए तो उसके परिवार को 1 Ïक्वटल अनाज उपलब्ध कराया जायेगा। बच्चो के जन्म पर 50 किलो अनाज उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी आदिवासी भाई-बहन ने बाहर किसी भी व्यक्ति से ऋण भी लिया है तो उसको भरने का कार्य भी सरकार करेगी। उन्होंने बताया कि आपकी समस्याओं के त्वरित निराकरण में जो अधिकारी रूचि नही लेता है उसके उपर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
         
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.