होशंगाबाद। इटारसी तहसील में शिक्षक दिवस के दिन एक शिक्षक की लाश मिली है. मृतक तीन दिन से लापता था. शिक्षक के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है. रामपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
इटारसी तहसील के सोमालवाड़ा नहर के पास 3 दिन से लापता शिक्षक काशीराम यादव की लाश मिली है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. शिक्षक के भाई ने आरोप लगाया है कि हत्या पैसों के लेनदेन को लेकर की गई है.
रामपुर पुलिस ने शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं एक आरोपी को अपनी हिरासत में लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है.