होशंगाबाद। पिपरिया में चंद पैसों के लिए एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. 21 हजार रुपए के लिए आरोपी रवि ने अपने दोस्त रितेश उर्फ राजा केवट की जान ले ली. देनवा दर्शन करने गए रितेश केवट को उसके दोस्त रवि ने 21 हजार रुपए के लिए खाई में फेंक दिया.
दोस्त ने दोस्त को उतारा मौत के घाट, 21 हजार के सामने फीकी पड़ी दोस्ती
होशंगाबाद के पिपरिया से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां 21 हजार रुपए के लिए दोस्त ने अपने ही दोस्त की जान ले ली. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
दोस्त ने ही ली दोस्त की जान
होशंगाबाद। पिपरिया में चंद पैसों के लिए एक दोस्त ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. 21 हजार रुपए के लिए आरोपी रवि ने अपने दोस्त रितेश उर्फ राजा केवट की जान ले ली. देनवा दर्शन करने गए रितेश केवट को उसके दोस्त रवि ने 21 हजार रुपए के लिए खाई में फेंक दिया.
Intro:होशंगाबाद के पिपरिया में चंद्र पैसों के लिए अपने ही दोस्त को मौत के मुंह में फेंकने का मामला सामने आया है जहां अपने दोस्त के साथ देनवा दर्शन घूमने गए दोस्त के पास रखे ₹21000 लेकर गहरी खाई में दोस्त को फेंक दिया। जिसका शव घटना के 9 दिन बाद बरामद किया गया है ।Body:पिपरिया थाने में रीतेश उर्फ राजा केवट पिता जयकिशन केवट उम्र 30 साल निवासी मंडी टोला पिपरिया से 13 नवंबर गुमशुदा की तलाश का मामला थाने में रजिस्टर्ड किया गया था परिवारजनों और पुलिसकर्मी द्वारा साथ में गए दोस्त रवि पिता विजय कुमार केवट से से पूछताछ की तो उसने पहले तो गलत बताया लेकिन दबाव बनाने पर सही बात बताते हुई बताया कि जय किशन केवट केवट देनवा दर्शन गए हुए थे जहाँ पर दोनों ने शराब का पी थी वही रवि को उसे पैसो की आवश्यक्ता थी जो उसे नही मिल पा रहे थे ।तो रीतेश उर्फ राजा केवट को उसकी मोटर साईकिल में बैठाकर उसे शराब पिलाकर पिपरिया से देनवा दर्शन पाईंट पर ले गये, जहां रवि ने उससे उसकी जेब में रखे 21 हजार रूपये छुड़ा लिये तथा राजा के द्वारा पैसे मांगने की बात पर से विवाद हुआ तब आरोपी रवि को यह लगा कि इस बात की जानकारी सभी लोगों को हो जायेगी तो उसने साक्ष्य नष्ट करने के आशय से देनवा दर्शन पाईंट से उपर से रीतेश उर्फ राजा को धक्का देकर पहाड़ी के उपर से नीचे गिराकर उसकी हत्या कर दी ओर उसकी बाइक लेकर अपने घर गया । जिसके शव गहरी खाई से बड़ी मसक्कत के बाद बरामद किया गया म्रतक की सही जानकारी घटना के एक हफ्ते के बाद मिल पाई है । पुलिस ने आईपीसी की धारा के तहत आरोपी पर द 302,392,201 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है ।
बाइट प्रवीण कुमरे ,टीआई Conclusion:
बाइट प्रवीण कुमरे ,टीआई Conclusion:
Last Updated : Nov 21, 2019, 2:54 PM IST