होशंगाबाद। जिले में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को जिले में 20 कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ हो गए. जिन्हें जिले में बनाए गए कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किया गया. वहीं कोविड-19 केयर सेंटर पर पर सफाई पर विशेष ध्यान दिया है. मरीजों की मनोरंजन के लिए टीवी पुस्तकों की शतरंज चेस एवं अन्य रोचक सामग्री उपलब्ध कराई गई है.
डिस्चार्ज होने वाले लोगों में कोविट केयर सेंटर पिपरिया से 4 मरीज ,ज्ञानोदय कोविड केयर सेंटर होशंगाबाद से 6 मरीज, कोविड केयर सेंटर पवारखेड़ा से 2 मरीज, समर्पित कोरोना स्वास्थ्य केंद्र होशंगाबाद से से 4 मरीज समर्पित कोरोना स्वास्थ्य केंद्र इटारसी से एक मरीज सीसीसी इटारसी से 3 मरीज शामिल है. जिन स्वस्थ्य हुये मरीजो को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया जाएगा. जिले में 104 एक्टिव केस हैं. प्रशासन ने बताया बेहतर प्रयासों से मरीज शीघ्र स्वस्थ हो रहे हैं रिकवरी रेट 71% के करीब है. कोविड-19 केयर सेंटर पर पर सफाई पर विशेष ध्यान दिया है. मरीजों की मनोरंजन के लिए टीवी पुस्तकों की शतरंज चेस एवं अन्य रोचक सामग्री उपलब्ध कराई गई है. जिससे कि मरीजों का मनोरंजन हो सके.
कलेक्टर धनंजय सिंह द्वारा सभी को कोविड केयर सेंटर एवं क्वारंटाइन केंद्रों पर स्वास्थ्य व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जा रही है. जिला होशंगाबाद में आने वाले प्रत्येक मरीज को डॉक्टर एहतियातन फीवर क्लीनिक में जांच कराने के लिए भेज रहे हैं. साथ ही प्राइवेट नर्सिंग होम भी अब संक्रमण के लक्षण दिखने वाले मरीजों को सीधा जिला अस्पताल ही रेफर कर रहे हैं. ऐसे में जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. जनरल ओपीडी में भी डॉक्टर मरीजों को सीधा फीवर क्लीनिक जाने की सलाह दे रहे हैं.