होशंगाबाद। एक जून को श्रमिक स्पेशल ट्रेन से होशंगाबाद समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों के 295 प्रवासी श्रमिक इटारसी स्टेशन पहुंचे. श्रमिक स्पेशल ट्रेन से होशंगाबाद समेत प्रदेश के 5 जिलों के 295 प्रवासी श्रमिक केरला से दोपहर 3.40 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचे.
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए श्रमिकों में होशंगाबाद जिले के 12, मंडला के 253, मंदसौर के 24, नीचम के 3 और सिवनी के 3 श्रमिक शामिल हैं. रेलवे स्टेशन इटारसी में श्रमिकों का हेल्थ टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. साथ ही श्रमिकों के लिए जिला प्रशासन ने भोजन के पैकेट, नाश्ता, पेयजल की व्यवस्थाएं की थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने श्रमिकों को विशेष बस से उनके गृह जिलों के लिए रवाना किया.
उल्लेखनीय है की 11 मई से 1 जून तक इटारसी रेलवे स्टेशन पर 29 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से कुल 7324 प्रवासी श्रमिक होशंगाबाद समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों के आए हैं. जिनका हेल्थ टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया. साथ ही श्रमिकों के लिए जिला प्रशासन होशंगाबाद ने भोजन आदि की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की. श्रमिकों ने खुशी जाहिरकरते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और जिला प्रशासन का आभार प्रकट किया.