होशंगाबाद। जिले के पवारखेड़ा में नया कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. जिसके चलते इटारसी के सरकारी अस्पताल में भर्ती 14 मरीजों को पवारखेड़ा शिफ्ट किया गया है. यह कोविड केयर सेंटर भी पवारखेड़ा के आदिवासी कन्या शिक्षा परिसर में ही बनाया है, लेकिन उसका भवन क्वॉरेंटाइन सेंटर से अलग है.
सीएमएचओ डॉ.सुधीर जैसानी ने बताया नये कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया गया है. यहां डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ के रुकने की व्यवस्था है. इसके साथ ही कोविड केयर सेंटर में पलंग-बिस्तर, पानी, सहित सभी जरूरी इंतजाम यहां किये गये हैं. फिलहाल यहां 84 बिस्तरीय कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था की गई है. वहीं ग्राउंड फ्लोर पर बिस्तर सहित अन्य सारी व्यवस्थाएं की गई हैं. आने वाले दिनों में जो भी कमी लगेगी, उसे पूरा किया जाएगा.