होशंगाबाद। लगातार हो रही बारिश के बाद तवा डैम के 13 गेट खोल दिए गए हैं. इस कारण प्रशासन ने निचले इलाके महिमा नगर और संजय नगर के घरों को खाली करा लिया है और लोगों को सरकारी राहत शिविरों में भेजना शुरू कर दिया है.
नर्मदा नदी के बढ़ते जलस्तर के कारण निचले इलाकों के कुछ घरों में नदी का बैकवॉटर भर गया है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने कई परिवारों को घर खाली कर सरकारी स्कूलों में भेजा.
बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है. तवा डैम के 13 गेट 7 फीट तक खोल दिए गए हैं, जिससे 1 लाख 13 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. इसके चलते होशंगाबाद के सेठानी घाट पर नर्मदा नदी का जलस्तर 966 फीट पर पहुंच गया है. ये खतरे के निशान पर है. इधर जलभराव और बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए जिला प्रशासन भी पूरी तरह से तैयार है.