होशंगाबाद। जिले में हो रही लगातार बारिश के बाद एक बार फिर तवा डैम के 13 गेट 7 फीट पर खोल दिए गए हैं. डैम से करीब 3 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. जिससे करीब 1 लाख 58 हजार क्यूसेक पानी नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है.
डैम से पानी छोड़े जाने से नर्मदा नदी का भी जलस्तर बढ़ गया है. फिलहाल में तवा डैम का जलस्तर 1166 फीट पर है जो कि बांध की अधिकतम क्षमता है. तवा बांध की डिजाइन ऐसी है कि इसके पूरे 13 गेट 40 फीट तक खोले जा सकते हैं. प्रशासन ने इतिहास के तौर पर यह पानी छोड़ना शुरू कर दिया है.