होशंगाबाद। प्रदेश की सरकार गोवंश को सुरक्षित रखने के लिए तमाम दावे और प्रयास कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर उनके यह प्रयास खोखले नजर आ रहे हैं. मामला होशंगाबाद जिले के सिवनी मालवा का है, जहां हथनापुर गोशाला का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में करीब 10 गोवंश की मौत का जिक्र किया जा रहा है.
आपको बता दें कि गोशाला संचालक की लापरवाही के चलते आधा दर्जन से ज्यादा गोवंश की मौत हो गई है. ग्रामीणों ने गोशाला में मृत पड़े गोवंश का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जो कि काफी वायरल हो रहा है.
स्थानीय प्रशासन को ग्रामीणों ने दी थी जानकारी
वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि गोशाला को सुजीत गौर नाम का युवक संचालित कर रहा है. ग्रामीणों ने कई बार स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी, बावजूद इसके अभी तक गोशाला में कोई सुधार नहीं हुआ है. वहीं ग्रामीण बलराम पटेल ने बताया कि दादाजी जीव दया केंद्र हथनापुर गोशाला को लेकर पूर्व में भी अधिकारियों द्वारा संचालक सुजीत गौर को समझाइश दी गई थी.
महिलाओं की आस्था !, नीम की पत्तियों से भागेगा कोरोना, डॉक्टर बोले-अंधविश्वास से बचें, मास्क अपनाएं
इलाज के लिए गई थी डॉक्टरों की टीम
ग्रामीण अब गोशाला संचालक पर पशु क्रूरता अधिनियम और रासुका के तहत कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद उप संचालक पशु चिकित्सा केंद्र जितेंद्र कुल्हारे ने बताया कि जानकारी लगते ही डॉक्टरों की टीम को गोशाला भेजा गया था, जहां डॉक्टरों की टीम ने 3 पशुओं का उपचार किया.
जानिए कहां बिछाए गए गायों के लिए गद्दे
गोशाला संचालक पर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी
वायरल वीडियो के संबंध में उन्होंने कहा कि वीडियो में संचालक सुजीत गौर की लापरवाही उजागर हो रही है. उन्होंने बताया कि गोशाला संचालक पर एफआईआर दर्ज करने की तैयारी भी की जा रही है. अगर गोशाला में गोवंश की मौत उजागर होती है तो गोशाला का रजिस्ट्रेशन कैंसिल करने के लिए गो संवर्धन बोर्ड भोपाल को जिला गो संवर्धन बोर्ड के माध्यम से प्रस्ताव प्रेषित किया जाएगा.