हरदा। जिले से भाजपा विधायक कमल पटेल के छोटे भाई रामशंकर पटेल ने गुरुवार की शाम को उनके और विधायक पटेल के निवास के बगल चल रहे नाली के निर्माण कार्य को रुकवा दिया.
विरोध को देखते हुए मौके पर पहुंचे नगर पालिका सीएमओ ज्ञानेंद्र कुमार यादव, नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में निर्माण कार्य शुरू करवाया गया. विधायक के भाई रामशंकर पटेल का कहना है कि 'राजनीतिक दुश्मनी के चलते उनकी निजी जमीन पर नगर पालिका सरकारी नाली का निर्माण करवा रही है'.
बता दें कि विधायक के निवास के पीछे बनी बाफना कालोनी के लोगों ने नाली के रास्ते पर अतिक्रमण होने से पानी रुकने की शिकायत की थी, जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर नाली निर्माण कार्य किया जा रहा था. वहीं विधायक के भाई रामशंकर पटेल का कहना है कि कलेक्टर और सीएमओ कुछ लोगों के दबाव में आकर उनके घर के पास निजी जमीन पर नाली निर्माण कर रहे हैं.