ETV Bharat / state

हरदा: हंडिया जल संयंत्र में पर्याप्त पानी होने के बाद भी शहरों में हो रही पानी की किल्लत

हरदा जिले में इन दिनों कई वार्डों में नागरिकों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. नगर पालिका द्वारा पूर्व में दोनों समय पानी का सप्लाई की जाती रही है. लेकिन अब केवल एक टाइम ही पानी दिया जा रहा है. जिसमें भी कई घरों में मटमैला पानी आ रहा है.

हंडिया जल संयंत्र
author img

By

Published : Apr 18, 2019, 10:39 PM IST

हरदा। जिले में इन दिनों कई वार्डों में नागरिकों को खास कर महिलाओं को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. नगर पालिका द्वारा पूर्व में दोनों समय पानी का सप्लाई की जाती रही है. लेकिन अब केवल एक टाइम ही पानी दिया जा रहा है. जिसमें भी कई घरों में मटमैला पानी आ रहा है. उधर नगर पालिका द्वारा लोगों द्वारा नल में सीधे मोटर लगाकर पानी लेने से भी पानी की किल्लत होने की बात की जा रही है.

शहर में जल की आपूर्ति के लिए हंडिया जल संयंत्र पर बने पुराने प्लांट से करीब 9, नए प्लांट से 6, बिरजाखेड़ी से 1 एमएलडी और दूसरे जल स्रोतों से करीब 2 एमएलडी कुल 18 एमएलडी पानी मिल रहा है. इसके बावजूद शहर में पानी की किल्लत होना जांच का विषय है. तकनीकी जानकारों की माने तो एक नागरिक को करीब 130 लीटर पानी मिलना चाहिए, लेकिन नगर पालिका महज 80 लीटर ही पानी उपलब्ध करा रहा है. शहर में प्रतिदिन 1 घंटे पानी देने का दावा करने वाली नगर पालिका केवल 40 मिनट ही पानी दे पा रही है. जिससे महिलाओं को पानी के लिए खासा परेशान होना पड़ रहा है.

हंडिया जल संयंत्र

महिलाओं की शिकायत है कि पिछले 15 दिनों से पानी कम आ रहा है. जिससे उन्हें अब हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है. महिलाओं का कहना है कि शुरू में गंदा पानी आता है, जो पीने योग्य नहीं होता है. वहीं गंदे पानी को वो दूसरे कामों में इस्तेमाल करने के लिए बचा कर रखते हैं. महिलाओं का कहना है कि नगर पालिका में शिकायत करने के लिए फोन तो लगाया जाता है लेकिन कोई उठाता नहीं है.

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले का कहना है कि गर्मी के दिनों में जिले में सैकड़ों निर्माण कार्य चलते रहे हैं, जिनको पानी की सप्लाई नगर पालिका के टैंकरों से की जाती रही है. हंडिया जल संयंत्र पर बिजली की समस्या आने पर जल की सुचारू आपूर्ति के लिए 58 लाख रुपये की लागत से खरीदा गया जनरेटर है. जिसमें लगने वाले डीजल का बिल भी लगाया जाता है, लेकिन फिर भी कई बार जरूरत के समय पर पानी की सप्लाई नहीं होती है.

हरदा। जिले में इन दिनों कई वार्डों में नागरिकों को खास कर महिलाओं को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है. नगर पालिका द्वारा पूर्व में दोनों समय पानी का सप्लाई की जाती रही है. लेकिन अब केवल एक टाइम ही पानी दिया जा रहा है. जिसमें भी कई घरों में मटमैला पानी आ रहा है. उधर नगर पालिका द्वारा लोगों द्वारा नल में सीधे मोटर लगाकर पानी लेने से भी पानी की किल्लत होने की बात की जा रही है.

शहर में जल की आपूर्ति के लिए हंडिया जल संयंत्र पर बने पुराने प्लांट से करीब 9, नए प्लांट से 6, बिरजाखेड़ी से 1 एमएलडी और दूसरे जल स्रोतों से करीब 2 एमएलडी कुल 18 एमएलडी पानी मिल रहा है. इसके बावजूद शहर में पानी की किल्लत होना जांच का विषय है. तकनीकी जानकारों की माने तो एक नागरिक को करीब 130 लीटर पानी मिलना चाहिए, लेकिन नगर पालिका महज 80 लीटर ही पानी उपलब्ध करा रहा है. शहर में प्रतिदिन 1 घंटे पानी देने का दावा करने वाली नगर पालिका केवल 40 मिनट ही पानी दे पा रही है. जिससे महिलाओं को पानी के लिए खासा परेशान होना पड़ रहा है.

हंडिया जल संयंत्र

महिलाओं की शिकायत है कि पिछले 15 दिनों से पानी कम आ रहा है. जिससे उन्हें अब हैंडपंप का सहारा लेना पड़ रहा है. महिलाओं का कहना है कि शुरू में गंदा पानी आता है, जो पीने योग्य नहीं होता है. वहीं गंदे पानी को वो दूसरे कामों में इस्तेमाल करने के लिए बचा कर रखते हैं. महिलाओं का कहना है कि नगर पालिका में शिकायत करने के लिए फोन तो लगाया जाता है लेकिन कोई उठाता नहीं है.

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले का कहना है कि गर्मी के दिनों में जिले में सैकड़ों निर्माण कार्य चलते रहे हैं, जिनको पानी की सप्लाई नगर पालिका के टैंकरों से की जाती रही है. हंडिया जल संयंत्र पर बिजली की समस्या आने पर जल की सुचारू आपूर्ति के लिए 58 लाख रुपये की लागत से खरीदा गया जनरेटर है. जिसमें लगने वाले डीजल का बिल भी लगाया जाता है, लेकिन फिर भी कई बार जरूरत के समय पर पानी की सप्लाई नहीं होती है.

Intro:हरदा जिला मुख्यालय पर इन दिनों कई वार्डो में नागरिकों खास कर महिलाओं को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।नगर पालिका के द्वारा वर्ष 2035 में शहर की होने वाली आबादी को ध्यान में रखकर नर्मदा नदी से से जल आवर्धन योजना के तहत करीब 24 करोड़ की लागत से लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी दिए जाने का दावा किया जाता रहा है।लेकिन नगर की 80 हजार की जनसंख्या में ही पानी की किल्लत हो रही है।जो नगर पालिका के द्वारा किए गए दावों पर सवालियां निशान खड़े कर रही है।नगर पालिक के द्वारा पूर्व में दोनों टाइम जल की आपूर्ति की जाती रही है।लेकिन अब तो केवल एक टाइम ही पानी दिया जा रहा है।जिसमे भी कई घरों में मटमैला पानी आ रहा है।उधर नगर पालिका के द्वारा नागरिकों के द्वारा नल में सीधे मोटर लगाकर पानी लेने से पानी की किल्लत होने की बात की जा रही है।


Body:हरदा शहर में जल की आपूर्ति के लिए हंडिया जल संयंत्र पर बने पुराने प्लांट से करीब 9 ,नए प्लांट से 6,बिरजाखेड़ी से 1 एमएलडी एवं अन्य जल स्रोतों से करीब 2 एमएलडी कुल 18 एमएलडी पानी मिल रहा है।बावजूद इसके शहर में पानी की किल्लत होना जांच का विषय है।तकनीकी जानकारों की माने तो एक नागरिक को करीब 130 लीटर पानी मिलना चाहिए।लेकिन नगर पालिका के द्वारा महज 80 लीटर ही पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।वही शहर में प्रतिदिन 1 घन्टे पानी देने का दावा करने वाली नगर पालिका केवल 40 मिनिट ही पानी दे पा रही है।जिसमें महिलाओं को पानी के लिए खासा परेशान होना पड़ रहा है।नगर पालिका के द्वारा अनेकों बार बिजली लाइन में खराबी आने को भी जल आपूर्ति में बाधा बताया जाता रहा है जबकि हंडिया जल संयंत्र पर करीब 58लाख रुपये की लागत से जनरेटर क्रय किया गया है।जो बिजली की समस्या के दौरान जल आपूर्ति को सुचारु रख सके।लेकिन कइयों बार बिजली की समस्या आने को भी नगर पालिका के द्वारा जल आपूर्ति में बाधा बताई जा रही है।घरों में प्रेशर से पानी नही पहुच पा रहा है।जिससे लोगों को अब हेंडपंप सहारा लेना पड़ रहा है ।नगर पालिका के द्वारा फिलहाल 125 टेंकरों से पानी की समस्या वाले वार्डो में पानी की सप्लाई की जा रही है।लेकिन फिर भी समस्या कम होने का नाम नही ले रही है।छीपानेर रोड लगे स्वागत गेट के पास आने वाला पानी का टैंकर मात्र 10 मिनिट के भीतर ही खाली हो जाता है।जिसके चलते यहां के रहवासियों को भी उनकी जरूरत के मुताबिक पानी नही मिल पा रहा है।


Conclusion:उधर महिलाओं की शिकायत है कि पिछले 15 दिनों से पानी कम आ रहा है।साथ ही शुरू में गंदा पानी आता है जो पीने योग्य नबी होता है।नगर पालिका में शिकायत करने को फोन तो लगाया जाता है लेकिन कोई उठाता नही है।उधर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमंत टाले का कहना है कि इस साल भी ओर पिछले साल भी गर्मी के दिनों में जिला मुख्यालय पर सैकड़ो निर्माण कार्य चलते रहे हैं।जिनको पानी की सप्लाई नगर पालिका के टेंकरों से की जाती रही है।नगर पालिका के द्वारा होटलों ओर ठेकेदारों को पानी बेचे जाने की बात सभी इंकार नहीं किया जा सकता।वही हंडिया जल संयंत्र पर बिजली की समस्या आने पर जल की सुचारू आपूर्ति के लिए 58 लाख रुपये की लागत से खरीदा गया जनरेटर है।जिसमे लगने वाले डीजल का बिल भी लगाया जाता है।लेकिन फिर भी कई बार पानी की सप्लाई नही होती।इस मामले में बड़े भरस्टाचार की बू आती है।नगर पालिका को शहर के लोगों को उनकी जरूरत के मुताबिक पानी की सप्लाई करनी चाहिए।
बाइट1- रानू उपाध्याय ,गृहणी
बाइट2- कृष्णा बाईं ,गृहणी
बाइट3- ,नर्मदी बाईं,गृहणी
बाइट4- हेमंत टाले पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष
बाइट5-एस के बोहरे,उपयंत्री नगर पालिका परिषद, हरदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.