हरदा। जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में होने वाली जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होने आए. इस दौरान जब मंत्री आम लोगों से उनकी समस्याओं को सुन रहे थे तो जिले के किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अपनी बात पीसी शर्मा को बताने लगे और जोर-जोर से चिल्ला कर और हाथ में कुछ फोटोग्राफ्स दिखाते हुए मंत्री शर्मा से कहने लगे की जिन लोगों के साथ आप फोटो में दिखाई दे रहे है, वो टिमरनी के भूमाफिया के साथ मिलकर उन्हें धमकी दे रहे हैं. इस दौरान मंत्री शर्मा ने उन्हें धीरे बात करने की समझाइश दी, लेकिन उनके नहीं मानने पर मंत्री शर्मा ने उन्हें फटकार लगाई और वहां से जाने को कहा. इस दौरान वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने किसान कांग्रेस के महासचिव वर्मा को कलेक्ट्रेट से बाहर निकाल दिया.
जिसके बाद कलेक्ट्रेट के बाहर उन्होंने मीडिया के सामने मंत्री शर्मा पर भेदभाव करने और चापलूसी करने वाले नेताओं की बात सुनने का आरोप लगाया और साथ ही उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो भी वायरल कर दिया, जिसमें उनके द्वारा बार-बार आवेदन करने के बाद भी अन्याय होने की बात कही है.
वहीं जिला योजना समिति की बैठक खत्म होने के बाद किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के तेवर बदल गए और उन्होंने मंत्री शर्मा से माफी मांगते हुए उन्हें न्याय दिलाने की गुहार लगाई. जबकि वहां मौजूद एसपी और कलेक्टर ने उनके द्वारा बताए मामले को न्यायालय में होने के चलते किसी भी तरह से करवाई नहीं होने की बात कही.
इस पूरे मामले को जन चर्चा में एक सोची समझी रणनीति के तहत इस तरह की नौटंकी करने की बात सामने आ रही है. वहीं मंत्री पीसी शर्मा ने कलेक्टर से उचित करवाई करने की बात कही है.