ETV Bharat / state

हरदा जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई तीन, पुलिस ने निकाला पैदल मार्च - हरदा पुलिस

हरदा जिले में भी कोरोना के मरीजों की संख्या अब तीन हो गई है. जिले में दो और नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं पुलिस ने आज जिला मुख्यालय पर पैदल मार्च निकालकर लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की बात कहते हुए घरों में रहने की अपील की है.

harda news
पुलिस ने निकाला पैदल मार्च
author img

By

Published : Apr 30, 2020, 8:55 PM IST

हरदा। शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन लगातार पूरे जिले में सख्ती बरत रहा है. पुलिस ने लोगों से घरों में रहने की बात कहते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की सलाह दी है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.

पुलिस ने निकाला पैदल मार्च

हरदा एसपी मनीष सिंह ने कहा कि पुलिस के पैदल मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए ही है. उन्होंने कहा कि हम लोगों की भावनाओं को सम्मान करते हैं. लेकिन इस वक्त घरों में रहना है की सभी के लिए अच्छा है.

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि लोग लॉकडाउन की गंभीरता को समझते नहीं है, लेकिन प्रशासन का यही प्रयास है कि लोग इसे गंभीरता से ले. जब तक लोग खुद जागरूक नहीं होंगे इससे बचाव संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि 26 मार्च को हरदा में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला है उसके बाद आज उसकी पत्नी और भाभी भी पॉजिटिव पाई गई हैं. इसलिए लोगों को समझदारी दिखानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए जो योद्धा मेहनत कर रहे हैं उन सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद. उनकी केवल यही अपील है कि लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और घरों में रहें.

हरदा। शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है. जिले में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद जिला प्रशासन लगातार पूरे जिले में सख्ती बरत रहा है. पुलिस ने लोगों से घरों में रहने की बात कहते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की सलाह दी है. इस दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया.

पुलिस ने निकाला पैदल मार्च

हरदा एसपी मनीष सिंह ने कहा कि पुलिस के पैदल मार्च का मुख्य उद्देश्य लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए ही है. उन्होंने कहा कि हम लोगों की भावनाओं को सम्मान करते हैं. लेकिन इस वक्त घरों में रहना है की सभी के लिए अच्छा है.

कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि लोग लॉकडाउन की गंभीरता को समझते नहीं है, लेकिन प्रशासन का यही प्रयास है कि लोग इसे गंभीरता से ले. जब तक लोग खुद जागरूक नहीं होंगे इससे बचाव संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि 26 मार्च को हरदा में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला है उसके बाद आज उसकी पत्नी और भाभी भी पॉजिटिव पाई गई हैं. इसलिए लोगों को समझदारी दिखानी चाहिए. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए जो योद्धा मेहनत कर रहे हैं उन सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद. उनकी केवल यही अपील है कि लोग सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें और घरों में रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.