हरदा। जिले में मां नर्मदा नदी के प्रति लोगों में विश्वास और आस्था कितनी गहरी है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भूतड़ी अमावस्या के मौके पर हजारों भक्त 150 किलोमीटर पैदल चलकर नर्मदा तट हंडिया पर स्नान करने पहुंचते हैं.
आस्था की अनोखी इस यात्रा में भक्त और स्थानीय लोक गीत के माध्यम से नाचते और गाते अपनी टोली के साथ यहां पहुंचते हैं. आस्था की इस टोली में छोटे बच्चों से लेकर महिला और बूढ़े लोग भी शामिल होते हैं.
इस साल भूतड़ी अमावस्या के मौके पर पड़ोसी जिले खंडवा के भी सैकड़ों भक्त लगभग 150 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर नर्मदा तट हंडिया पहुंच रहे हैं.यहां पर हर अमावस्या और पूर्णिमा के दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु आकर आस्था की डुबकी लगाते हैं,लेकिन साल में आने वाले चैत्र महीने की अमावस्या का खासा महत्व होता है. इस अमावस्या के मौके पर बड़ी संख्या में भक्त यहां पहुंचकर स्नान ध्यान कर पूजा-अर्चना करते हैं. इस आस्था की डबूकी में जिला प्रशासन व्यापक पैमाने चाक-चौबंद रहता है.