हरदा। जिले में भाजपा नेता हिमांशु मौर्य के निर्माणाधीन होटल में काम कर रहे एक मजदूर की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई. मृतक मजदूर घटना के वक्त होटल की तराई कर रहा था. इस दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने के चलते वो गिर गया जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक मजदूर बनवारी निवासी ग्राम बोबदा का रहने वाला था.
जिला अस्पताल में मृतक मजदूर का पोस्टमार्टम किया गया. अस्पताल में मौजूद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि मृतक की कुछ दिनों पहले ही सगाई हुई थी और शादी होने वाली थी. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी उम्मेद सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
बता दें कि भाजपा नेता के छीपानेर रोड स्थित हवेली गार्डन पर मजदूर बिना सेफ्टी के निर्माणाधीन भवन की तराई कर रहा था. इस दौरान वो इमारत की दूसरी मंजिल से नीचे आ गिरा. जिसमे वो बुरी तरह से घायल हो गया. उसे गम्भीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.