हरदा। जिले में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर प्रशासन ने दो दुकानों को सील कर दिया है. इनके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जा रही है. संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने हरदा जिले में 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू लगाया है, बावजूद इसके कई दुकानदार नियमों का उल्लंघन कर अपनी दुकान खोल कर सामान बेच रहे हैं. प्रशासन को सूचना मिली थी कि हरदा शहर के मुख्य बाजार के पास पूर्व में सील की गई है. जूते चप्पल की दुकान में सील तोड़ कर फिर से बिक्री की जा रही है. वहीं घंटाघर के पास एक बर्तन की दुकान में भी ग्राहकों को सामान दिया जा रहा है. इस पर मौके पर पहुंचकर तहसीलदार ने कार्रवाई भी की.
छिंदवाड़ा में कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने पर 5 दुकानें सील
लोग कर रहे लापरवाही
महामारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू लगाया है. जिसमें सब्जी और दूध की दुकानों को दोपहर 12 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है लेकिन शहर में बीते दो-तीन दिनों से लगातार बाजार में भीड़ बढ़ रही है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते संक्रमण के बढ़ने की आशंका बढ़ती जा रही है. कपड़ा बाजार में भी नियमों के उल्लंघन करने की सूचना प्रशासन को मिली है. जहां प्रशासन कार्रवाई कर रही है.