हरदा। सिविल लाइन थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष और कांग्रेसी नेता इकलाख चौहान के छोटे भाई की कबाड़ की दुकान में चोरी करके बेचे गए, बिजली के तार और एंगल सहित डीपी में लगने वाले सामान को मुखबिर की सूचना पर बरामद किया है.
इस मामले में होशंगाबाद के एक बिजली कांटेक्टर के द्वारा भी बिजली के तार चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने ठेकेदार के पास काम करने वाले दो कर्मचारियों को गिरफ्तार करके पूछताछ की है, जिसमें उनके द्वारा हरदा के मानपुरा मोहल्ले में रहने वाले एक कबाड़ी की दुकान पर चोरी किया गया बिजली का सामान बेचने की बात बताई गई थी.
सिविल लाइन थाना प्रभारी हिमलेंद्र पटेल के द्वारा दल बल के साथ पहुंचकर पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष इकलाख चौहान के छोटे भाई और उनके बेटे इकराम चौहान के द्वारा संचालित की जा रही कबाड़ी की दुकान से चोरी का सामान बरामद किया गया है. पुलिस ने इस मामले में कबाड़ी का व्यवसाय करने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. इसके साथ ही होशंगाबाद के ठेकेदार के पास काम करने वाले दो कर्मचारियों को भी हिरासत में लिया गया है. वहीं करीब 12 से 14 क्विंटल बिजली के खंभों की लाइन में लगाए जाने वाला तार, एंगल और कुछ बाइक जब्त की गई है. एएसपी गजेंद्र सिंह वर्द्धमान के मुताबिक सिविल लाइन थाना में बिजली के तारों, डीपी चोरी होने को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने ठेकेदार के पास काम करने वाले दो लोगों को चोरी करने के मामले में गिरफ्तार किया था. उन लोगों के द्वारा मानपुरा के रहने वाले इकराम कबाड़ी को बिजली के तार, चोरी करने के बाद बेचे जाने की जानकारी दी थी. जिसके बाद पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में तार और एंगल बरामद किया है.