हरदा। राज्य शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री और कलेक्टर के नाम नायब तहसलीदार को ज्ञापन सौंपा है. अध्यापकों ने प्रदेश सरकार से सातवां वेतनमान की मांग करते हुए प्रदर्शन किया.
राज्य शिक्षक संघ का कहना है कि कमलनाथ सरकार ने चुनाव से पहले अपने वचन पत्र में सरकारी स्कूलों में पदस्थ अध्यापक संवर्ग को 1994 के कैडर में शामिल करने का वादा किया था. लेकिन सरकार बने हुए छह महीने से ज्यागा का वक्त हो चुका है और सरकार ने अभी तक अपना वादा पूरा नहीं किया है.
शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा. अध्यापकों की मांग है कि राज्य शिक्षा सेवा में नियुक्ति हेतु पोर्टल पोर्टल को सही वक्त पर अपडेट किया जाए. शिक्षकों को सही समय पर वेतन दिया जाए. अध्यापकों की अनुकंपा नियुक्ति बिना शर्त की जाए.
शिक्षक संघ ने बताया कि पिछले तीन सालों से जिला स्तर पर अध्यापकों की वरिष्ठता सूची का प्रकाशन नहीं हुआ है.उन्होंने मांग करते हुए कहा कि 12 साल पूरा करने वाले अध्यापकों का प्रमोशन किया आदेश जारी किए जाए. अध्यापक संवर्ग में संविलियन से वंचित संविदा शिक्षकों को संविलियन किया जाए.