ETV Bharat / state

अच्छी फसल के लिए किसानों ने की भगवान से प्रार्थना ,शिवालयों में किया जलाभिषेक - हरदा समाचार

शिवभक्तों का शिवालयों में आना जाना शुरू हो गया है. वहीं किसान भी फसलों की अच्छी पैदावर की कामना लेकर शिव की पूजा कर रहे है. जिसके चलते श्रावण में माहौल अध्यात्मिक हो गया है.

शिवपूजा करते भक्त
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 5:18 PM IST

हरदा। हिंदू धर्म के मुताबिक सावन का महीना लगते ही शिवभक्तों का शिवालयों में आना जाना शुरू हो गया है. वहीं किसान भी फसलों की अच्छी पैदावर की कामना लेकर शिव की पूजा अर्चना कर रहे है. श्रावण में जिले में कहीं पूरे महीने अखण्ड रामायण पाठ, रामसत्ता, अभिषेक होने से जिले का वातावरण भक्तिमय हो गया है.

श्रावण में शिवमय वातावरण

हरदा के खेड़ीपुरा मोहल्ले में राधाकृष्ण मन्दिर में बीते बीस सालों से लगातार रामसत्ता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सात दिनों तक क्षेत्र के जाने माने भजन मंडियों के माध्यम से फिल्मी गानों के माध्यम से भगवत गीत गाए जा रहे है और साथ ही महिलाए सामूहिक गीतों का आयोजन कर नृत्य कर भगवान की भक्ति करती है.

अजनाल नदी के तट पर बने प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर में हर रोज सुबह बारह ज्योतिर्लिंगों का अभिषेक पूजन किया जा रहा है. उधर शहर के गोलापुरा के श्रीराम मंदिर में 16 जुलाई से15 अगस्त तक अंखण्ड रामायण मास पारायण का पाठ का आयोजन किया जा रहा है. इतना ही नहीं लोग अपने घरों में भी कही मिट्टी के शिवलिंग बनाकर भी शिवभक्ति में लीन है.

हरदा। हिंदू धर्म के मुताबिक सावन का महीना लगते ही शिवभक्तों का शिवालयों में आना जाना शुरू हो गया है. वहीं किसान भी फसलों की अच्छी पैदावर की कामना लेकर शिव की पूजा अर्चना कर रहे है. श्रावण में जिले में कहीं पूरे महीने अखण्ड रामायण पाठ, रामसत्ता, अभिषेक होने से जिले का वातावरण भक्तिमय हो गया है.

श्रावण में शिवमय वातावरण

हरदा के खेड़ीपुरा मोहल्ले में राधाकृष्ण मन्दिर में बीते बीस सालों से लगातार रामसत्ता का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें सात दिनों तक क्षेत्र के जाने माने भजन मंडियों के माध्यम से फिल्मी गानों के माध्यम से भगवत गीत गाए जा रहे है और साथ ही महिलाए सामूहिक गीतों का आयोजन कर नृत्य कर भगवान की भक्ति करती है.

अजनाल नदी के तट पर बने प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर में हर रोज सुबह बारह ज्योतिर्लिंगों का अभिषेक पूजन किया जा रहा है. उधर शहर के गोलापुरा के श्रीराम मंदिर में 16 जुलाई से15 अगस्त तक अंखण्ड रामायण मास पारायण का पाठ का आयोजन किया जा रहा है. इतना ही नहीं लोग अपने घरों में भी कही मिट्टी के शिवलिंग बनाकर भी शिवभक्ति में लीन है.

Intro:मध्यप्रदेश के कृषि प्रधान हरदा जिले का किसान अपने कृषि कार्यो से निवृत होने के बाद अच्छी फसल की पैदावार होने तथा क्षेत्र की खुशहाली की कामना को लेकर भगवान की शरण मे आ गया है।जिले में श्रावण के इस पवित्र महीने में जिले में कही पूरे महीने अंखण्ड रामायण का पाठ,तो कही सात दिवसीय ,रामसत्ता,तो कही अभिषेक किया जा रहा है।इन दिनों पूरे जिले का वातावरण भक्तिमय हो गया है।




Body:हरदा के खेड़ीपुरा मोहल्ले में स्तिथ गाडरी समाज के राधाकृष्ण मन्दिर में बीते बीस सालों से लगातार रामसत्ता का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे सात दिनों तक क्षेत्र के जाने माने भजन मंडियों के माध्यम से फिल्मी गानों के माध्यम से भगवत गीत गाए जा रहे है।वही दिन के पहर में महिलाओं के द्वारा सामूहिक गीतों का आयोजन कर भगवत गीतों पर नृत्य किया जा रहा है।वही अजनाल नदी के तट पर बने प्राचीन गुप्तेश्वर मंदिर में भी हर रोज सुबहबारह ज्योतिर्लिंगों का अभिषेक पूजन किया जा रहा है।उधर शहर के गोलापुरा के श्रीराम मंदिर में 16 जुलाई से15 अगस्त तक अंखण्ड रामायण मास पारायण का पाठ किया जा रहा है।
बाईट -अनिल धनगर किसान


Conclusion:श्रावण मास में कई लोगों के द्वारा अपने घरों और मंदिरों में मिट्टी के शिवलिंग बनाकर उनकी पूजा अर्चना की जा रही हैं।चूंकि देव शयनी एकादशी के बाद भगवान चार महीने तक विश्राम करते है।अतः वर्षों ऋतु के चार महीने तक शारिरिक,मानसिक और आध्यात्मिक शांति के लिए पूजा अर्चना की जाती है।इस तरह के आयोजनों के द्वारा किसानों के द्वारा अच्छी बारिश होने से फसल की पैदावार अच्छी होने की कामना की जाती है।
बाईट - श्रीमति नम्रता मिश्र,हरदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.