हरदा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की दांडी यात्रा की स्मृति में कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा में पैदल मार्च किया. केंद्र सरकार के द्वारा 12 मार्च से 15 अगस्त 2022 तक देश के आजादी के 75 साल पूरे होने को लेकर देश के 75 स्थानों पर अमृत महोत्सव की शुरुआत की गई हैं. इसी सिलसिले में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नमक सत्याग्रह के 91 वर्ष पूरे होने पर मंत्री कमल पटेल ने हरदा में बापू की कुटिया में पहुंचकर उन्हें नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस अवसर पर मंत्री कमल पटेल बापू की कुटिया से नगरपालिका तक पैदल मार्च करते हुए प्रशासन के अधिकारियों के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए. 8 दिसंबर 1933 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी हरदा आए थे और जिस हरिजन छात्रावास में रुककर उन्होंने विश्राम किया था उसी स्थान को बापू की कुटिया रूप में बनाकर बापू के द्वारा चलाए गए चरखी को भी यहां पर संजोए हुए रखा गया है.
बिना अनुमति 17 राज्यों में 'गोडसे की देशभक्ति' का गुणगान करेगा हिंदू महासभा
आजादी के सिपाहियों से ले प्रेरणा- कमल पटेल
पैदल मार्च के बाद मंत्री कमल पटेल नगर पालिका स्थित शहीद गैलरी पहुंचे और उन्होंने देश की आजादी में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. बापू की कुटिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संबोधित करते हुए मंत्री कमल पटेल ने कहा कि देश के 130 करोड़ लोगों के द्वारा आजादी के इस अमृत महोत्सव को जब एक साथ मनाया जाएगा, तो देश के हजारों लोग इन आजादी के सिपाहियों से प्रेरणा लेंगे. उन्होंने कहा कि दांडी यात्रा के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश के लोगों को नमक का महत्व बताया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यकाल के दौरान हर वर्ग की उन्नति और खुशहाली के लिए जन कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का दृढ़ संकल्प लिया है.
आत्मनिर्भर भारत अभियान
नगर पालिका में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंत्री कमल पटेल ने तीन करोड़ 39 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि पूजन किया. इस अवसर पर पीएम सम्मान निधि योजना के 881 लाभार्थियों को 28 लाख ₹10 हजार, हरदा शहर के 18 महिला स्वच्छता समूह को बैंक ऋण राशि 26 लाख 73 तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 1432 गायों को 14 करोड़ 32 लाख से लाभान्वित किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत के अभियान के तहत हर व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाना उनकी सरकार का दृढ़ संकल्प है