हरदा । महिला सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा जिले के हर गांव में दो-दो रेवा सखियों को तैनात किया गया है, जो महिलाओं पर होने वाले अपराधों से निपटने के लिए उन्हें जागरूक करने का काम कर रही हैं.
जिला प्रशासन की यह पहल अब धीरे-धीरे रंग लाने लगी है. रेवा सखियों के द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं को प्रशासन से मिलने वाली सुरक्षा का भरोसा दिलाकर जागरूक किया जा रहा है. महिलाओं ओर युवतियों के साथ होने वाली छेड़छाड़, घरेलू हिंसा सहित तमाम अपराधों पर इन रेवा सखियों के द्वारा नजर रखी जा रही है, जिसके चलते अब असामाजिक तत्वों को प्रशासन का डर नजर आ रहा है.
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में एडीएम प्रियंका गोयल ने रेवा सखियों को विशेष प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए समझाइश दी. इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी युवतियों और रेवा सखियों ने हिस्सा लिया. इस दौरान आदिवासी गांव से आई एक नन्ही बालिका ने भी अपनी प्रतिभा दिखाई. उस नन्ही बालिका ने पूछे गए सभी प्रश्नों का जवाब दिया, जिसकी सराहना वहां उपस्थित सभी अतिथियों ने की. इस दौरान उन्होंने आयोजित प्रतियोगिता की विजेताओं को पुरुस्कार भी दिए.