हरदा। जिले के प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के झाड़पा गांव पहुंचे थे. इस दौरान गांव के बुजुर्ग ने मंत्री के सामने अपनी परशानी साझा की. जिस पर मंत्री ने बुजुर्ग को तत्काल मदद का आश्वासन देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया.
झाड़पा गांव में रहने वाले इम्रतलाल मालव्या की तीन बेटियां है. जिनका विवाह हो गया है. लेकिन इन बुजुर्ग दंपत्ति के पास कोई पट्टा नहीं होने से उनके पास मकान नहीं है. ग्रामीणों का कहना है की बुजुर्ग पिछले कुछ दिनों हरदा के वृद्धाआश्रम से गांव वापस लौट आया है.
बुजुर्ग का कहना है कि उसे अब तक पंचायत ने मकान के लिए पट्टा उपलब्ध नहीं कराया है. जबकि पिछले दो महीने से उसे पेंशन भी नहीं मिली है. जिसके चलते बुजुर्ग के पास आर्थिक संकट की स्थिति है. जब उसने यह शिकायत मंत्री पीसी शर्मा से की तो कलेक्टर एस विश्वनाथन ने बुजुर्ग की सभी बातों को ध्यान से सुनकर उन्हें तत्काल पेंशन की राशि सहित अन्य योजनाओं के लाभ का दिलाने के लिये निर्देशित किया है.