हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में आगामी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के द्वारा ग्राम सभाओं में केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा कृषि श्रम शिक्षा और पर्यावरण को लेकर बनाए गए कानून और अध्यादेश के विरुद्ध प्रस्ताव पारित कराकर विरोध दर्ज कराया जाएगा. इसको लेकर हरदा के एक निजी होटल में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें कार्यकर्ताओं और कांगेस पदाधिकारियों को गांव-गांव जाकर इन तीनों कानूनों और अध्यादेश की खामियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दायित्व सौंपा गया है.
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का आरोप है किमोदी सरकार के द्वारा अमीर-गरीब में भेदभाव किया जाता है. वहीं हिंदू-मुस्लिम कार्ड से विभाजन की रेखा को गहरा किया है. इसके साथ ही देश में बेरोजगारी से युवाओं में पनपे असंतोष को सरकार के द्वारा दबाने का प्रयास किया गया है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार के द्वारा किसानों को उनकी जमीनों पर कंपनियों का गुलाम बनाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है.
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले ने बताया कि केंद्र और राज्य की सरकारों के द्वारा जनविरोधी नीतियों को गांव-गांव जाकर लोगों को बताया जाएगा. जिससे कि आम लोगों को सरकार की कथनी और करनी में अंतर समझ आए. वहीं गांधी जयंती के दिन ग्राम सभाओं में कृषि श्रम और शिक्षा को लेकर सरकार के द्वारा बनाए गए कानून का विरोध किया जाएगा.
गांधी जयंती के दिन राजीव गांधी पंचायती राज संगठन करेगा केंद्र सरकार के नए कानूनों का विरोध - AGRICULTURE BILL
हरदा जिले में राजीव गांधी पंचायती राज संगठन महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मोदी सरकार के कृषि, श्रम, शिक्षा और पर्यावरण को लेकर बनाए गए कानूनों का विरोध किया जाएगा.
हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले में आगामी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के द्वारा ग्राम सभाओं में केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा कृषि श्रम शिक्षा और पर्यावरण को लेकर बनाए गए कानून और अध्यादेश के विरुद्ध प्रस्ताव पारित कराकर विरोध दर्ज कराया जाएगा. इसको लेकर हरदा के एक निजी होटल में रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसमें कार्यकर्ताओं और कांगेस पदाधिकारियों को गांव-गांव जाकर इन तीनों कानूनों और अध्यादेश की खामियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दायित्व सौंपा गया है.
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन का आरोप है किमोदी सरकार के द्वारा अमीर-गरीब में भेदभाव किया जाता है. वहीं हिंदू-मुस्लिम कार्ड से विभाजन की रेखा को गहरा किया है. इसके साथ ही देश में बेरोजगारी से युवाओं में पनपे असंतोष को सरकार के द्वारा दबाने का प्रयास किया गया है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार के द्वारा किसानों को उनकी जमीनों पर कंपनियों का गुलाम बनाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है.
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले ने बताया कि केंद्र और राज्य की सरकारों के द्वारा जनविरोधी नीतियों को गांव-गांव जाकर लोगों को बताया जाएगा. जिससे कि आम लोगों को सरकार की कथनी और करनी में अंतर समझ आए. वहीं गांधी जयंती के दिन ग्राम सभाओं में कृषि श्रम और शिक्षा को लेकर सरकार के द्वारा बनाए गए कानून का विरोध किया जाएगा.