हरदा। सऊदी अरब में फंसी हरदा की रीना गहलोत को वापस भारत लाने की तैयारी प्रदेश सरकार कर रही है, मामला संज्ञान में आने के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने तत्काल एक्शन लेते हुए हरदा की सर्किट हाउस में कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक की. इस दौरान मंत्री कमल पटेल ने महिला रीना गहलोत के पति को बुलाया, और पूरे मामले की जानकारी ली, और हर संभव मदद देने के साथ-साथ रीना की भारत में वापसी का भी आश्वासन दिया.
रीना की वतन वापसी के लिए कलेक्टर ने गृह मंत्रालय को लिखा पत्र
दरअसल मामला संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर संजय गुप्ता ने तत्काल गृह मंत्रालय को रीना गहलोत से संबंधित जानकारी भेजकर उसके वतन वापसी को लेकर एक पत्र लिखा है. कलेक्टर के निर्देश पर नायब तहसीलदार महेंद्र सिंह चौहान ने महिला के परिवार से पूरे मामले की जानकारी ली है.
मंत्री कमल पटेल ने गृह मंत्री से फोन पर की बात
सर्किट हाउस में एसपी और कलेक्टर से चर्चा करने के बाद मंत्री कमल पटेल ने गृह मंत्री से भी मोबाइल पर चर्चा की, और पूरे मामले की जानकारी दी. मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जिस दलाल के माध्यम से रीना गहलोत को सऊदी अरब भेजा गया, उसके द्वारा महिला के साथ धोखाधड़ी की गई है. पीड़ित महिला अपनी बच्चियों को अच्छी शिक्षा देने की उद्देश्य को लेकर रुपये कमाने के लिए सऊदी अरब गई थी. लेकिन उसे जितनी सैलरी बताई गई थी, उससे कम सैलरी देकर पूरे दिन काम कराया जा रहा है.
रीना को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही सरकार- कमल पटेल
महिला के पति बंसीलाल गहलोत ने भी अपनी बीमारी और परिवार के भरण-पोषण को लेकर पत्नी रीना के सऊदी अरब में जाने के बाद, वहां उसे प्रताड़ित किए जाने की भी बात मंत्री कमल पटेल को बताई है, जिसको लेकर मंत्री कमल पटेल ने तत्काल एक्शन लेते हुए, रीना गहलोत को भारत वापस लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं, मंत्री कमल पटेल का कहना है कि उनके द्वारा रीना गहलोत को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.
क्या है पूरा मामला
हरदा की फॉरेस्ट कॉलोनी में रहने वाली महिला रीना गहलोत एक एजेंट के झांसे में आकर अच्छी पगार के लिए सऊदी अरब पहुंच गई, लेकिन वहां मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर भारत वापस आना चाहती हैं. जब कोई रास्ता दिखाई नहीं दिया, तो महिला ने वॉट्सएप के माध्यम से प्रधानमंत्री, जिला प्रशासन और अपने शहर के लोगों से भारत वापस आने की गुहार लगाई है.