ETV Bharat / state

'हेलो मैं संजना बोल रही हूं', ड्रीमगर्ल बनकर युवक से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार - सोशल मीडिया के जरिए ठगी

हरदा जिले के भवरतलाव गांव में रहने वाले शातिर युवक को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शातिर पर लड़की की फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया के जरिए राजस्थान के एक युवक से ठगी करने का आरोप है.

police-arrested-man-cheated-becoming-dreamgirl-in-harda
'ड्रीमगर्ल को किया गिरफ्तार'
author img

By

Published : Dec 20, 2019, 9:57 AM IST

Updated : Dec 20, 2019, 12:34 PM IST

हरदा। जिले के भवरतलाव गांव में रहने वाले और हंडिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल के बेटे सिद्धार्थ को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिद्धार्थ पर जोधपुर के रवि के साथ ठगी करने का आरोप है. आरोपी ने लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया के जरिए युवक से दोस्ती कर लाखों की ठगी की थी.

ये है पूरा मामला

आरोपी तरह-तरह की आवाजें निकालने में माहिर है. जिसका फायद उठाते हुए उसने 12 जुलाई 2017 को संजना बनकर पीड़ित से दोस्ती की. आरोपी ने खुद को दिल्ली का रहने वाला बताया. जिसके बाद दोनों में लगातार बातचीत होने लगी. तथाकथित संजना ने रवि को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. कुछ समय बाद प्रेम परवान चढ़ा और बात शादी तक पहुंच गई. आरोपी शातिर था, उसने रवि से कहा कि उसे मंगल दोष है.

ड्रीमगर्ल बनकर युवक से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

प्रेमिका का मंगल दोष हटाने की परिक्रमा

प्रेमिका के मंगल दोष को दूर करने के लिए पीड़ित ने हजारों किलोमीटर की नर्मदा यात्रा की. कई अनुष्ठान कराए, वो भी अपने खर्च पर. जिसके बाद आरोपी ने तीन साल तक रवि से पैसे ऐंठे.

पीड़ित को नहीं हो रहा भरोसा

रवि को जब उसकी तथाकथित ड्रीमगर्ल संजना नहीं मिली तो उसने राजस्थान के चौपासनी थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले की जांच की. तब जाकर ये खुलासा हो पाया.वहीं पीड़ित को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि जिससे वो बात करता था वो संजना नहीं उसे धोखा देने वाला शातिर बदमाश है. उसका कहना है कि कोई इतनी सफाई से तीन साल तक बात नहीं कर सकता है. पीड़ित ने कहा है कि उसे शक है कि इस खेल में कोई और भी शामिल है.

आरोपी के जुर्म कबूल करने के बाद भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. राजस्थान पुलिस का कहना है कि मामला अभी विवेचना में है.पुलिस इसकी जांच कर रही है. वहीं हंडिया थाना पुलिस ने राजस्थान पुलिस को पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है.

हरदा। जिले के भवरतलाव गांव में रहने वाले और हंडिया ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल के बेटे सिद्धार्थ को राजस्थान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिद्धार्थ पर जोधपुर के रवि के साथ ठगी करने का आरोप है. आरोपी ने लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया के जरिए युवक से दोस्ती कर लाखों की ठगी की थी.

ये है पूरा मामला

आरोपी तरह-तरह की आवाजें निकालने में माहिर है. जिसका फायद उठाते हुए उसने 12 जुलाई 2017 को संजना बनकर पीड़ित से दोस्ती की. आरोपी ने खुद को दिल्ली का रहने वाला बताया. जिसके बाद दोनों में लगातार बातचीत होने लगी. तथाकथित संजना ने रवि को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. कुछ समय बाद प्रेम परवान चढ़ा और बात शादी तक पहुंच गई. आरोपी शातिर था, उसने रवि से कहा कि उसे मंगल दोष है.

ड्रीमगर्ल बनकर युवक से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार

प्रेमिका का मंगल दोष हटाने की परिक्रमा

प्रेमिका के मंगल दोष को दूर करने के लिए पीड़ित ने हजारों किलोमीटर की नर्मदा यात्रा की. कई अनुष्ठान कराए, वो भी अपने खर्च पर. जिसके बाद आरोपी ने तीन साल तक रवि से पैसे ऐंठे.

पीड़ित को नहीं हो रहा भरोसा

रवि को जब उसकी तथाकथित ड्रीमगर्ल संजना नहीं मिली तो उसने राजस्थान के चौपासनी थाने में मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले की जांच की. तब जाकर ये खुलासा हो पाया.वहीं पीड़ित को विश्वास ही नहीं हो रहा था कि जिससे वो बात करता था वो संजना नहीं उसे धोखा देने वाला शातिर बदमाश है. उसका कहना है कि कोई इतनी सफाई से तीन साल तक बात नहीं कर सकता है. पीड़ित ने कहा है कि उसे शक है कि इस खेल में कोई और भी शामिल है.

आरोपी के जुर्म कबूल करने के बाद भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. राजस्थान पुलिस का कहना है कि मामला अभी विवेचना में है.पुलिस इसकी जांच कर रही है. वहीं हंडिया थाना पुलिस ने राजस्थान पुलिस को पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है.

Intro:हरदा जिले के ग्राम भवरतलाव में रहने वाले संपन्न किसान परिवार और हंडिया ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल के बेटे सिद्धार्थ को राजस्थान के जोधपुर के चोपासनी थाना में जोधपुर के ही रहने वाले रवि इननिया के साथ ठगी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।आरोपी सिद्धार्थ ने जोधपुर के रहने वाले कारोबारी युवक रवी इनानिया से फेसबुक पर युवती संजना के नाम से दोस्ती कर उसे प्रेमजाल में फंसाकर लाखों रुपये ऐंठे थे।जिसके बाद पीड़ित रवि की रिपार्ट पर राजस्थान पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ को जोधपुर से ही धारा 420,384,120 बी एवं आईटी एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया था।पुलिस ने आरोपी सिद्धार्थ को सात दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।


Body:*यह है पूरा मामला*-
हरदा के रहने वाले शातिर सिद्धार्थ जो कि अलग अलग लोगों की आवाज हूबहू नि।कालने में माहिर है।उसके द्वारा 12 जुलाई 2017 को खुद को दिल्ली की रहने वाली संजना गोदारा नामक युवती बनकर जोधपुर के रवि इनानिया सेदोस्ती की थी।जिसके बाद वह लगातार तथाकथित युवती संजना की आवाज में रवि से बात करता रहा और उसे अपने प्रेम के मायाजाल में फंसा लिया था।पीड़ित रवि को नही मालूम था कि वह जिस युवती संजना से बात कर रहा है दरअसल वह कोई संजना नही बल्कि शातिर युवक सिद्धार्थ पटेल है।इस दौरान आरोपी सिद्धार्थ ने रवि इनानिया को अलग अलग धार्मिक स्थलों पर पूजा अनुष्ठान करवाये ।वही जब दोनों की फेसबुक की यह दोस्ती पर जब प्यार का परवान चढ़ा तो बात शादी तक आ पहुचीं इस दौरान आरोपी सिद्धार्थ ने पीड़ित रवि को संजना की राशि पर मंगल की दशा होने की बात बतलाई।जिसके लिए पीड़ित रवि से नर्मदा नदी के किनारे आकर अनुष्ठान करवाये वही मंगल दोष को खत्म करनेके लिए तीन बार नर्मदा नदी की 7800 किलोमीटर की तीन बार परिक्रमा भी करवाई थी।लड़की की आवाज में बात करने वाला सिद्धार्थ ने इन तीन सालों में उनके ही खर्चे पर जगह जगह घुमा।जब रवि को अपनी ड्रीम गर्ल संजना नही मिली उसके बाद उसने राजस्थान के के चौपासनी थाने में रिपोर्टदर्ज कराई थी।


Conclusion:भले ही आरोपी सिद्धार्थ ने अपना जुर्मकबूल कर खुद ही संजना नाम की युवती बनकर बात करना बताया हो लेकिन अब भी तथाकथित संजना के प्यार में पागल रवि इनानिया अब भी मानने को तैयार नही है कि वह जिस संजना से बात करता है वह वास्तव में है।जिसकी तलाश में वह पुलिस के साथ आया है।
बाईट- रवि इनानिया,पीड़ित युवक जोधपुर राजस्थान

राजस्थान के चौपासनी थाने में दर्ज अपराध के मामले को लेकर आये है।यहां पर रवि के बताए अनुसार तफ्तीश की जा रही है।फिलहाल कोई खास जानकारी नही मिल पाई है।
बाईट- एएसआई राजस्थान पुलिस

हंडिया थाना प्रभारी ने बताया कि राजस्थान से पुलिस एक मामले को लेकर आई है।उन्हें उनकी जरूरत के अनुसार जो भी मदद लग रही है कि जा रही है।आज ग्राम भमोरी में पुलिस पीड़ित के साथ पहुचीं है।
बाईट- एसपी सिंह बघेल थाना प्रभारी हंडिया
Last Updated : Dec 20, 2019, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.