हरदा। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में रहने वाले छात्र अनुज जैन का चयन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के लिए किया गया है. महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा जिले से 3 छात्रों का नाम भेजा गया था. जिसमें अनुज जैन का चयन हुआ है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हरदा के होनहार छात्र अनुज से बात करेंगे. इसके अलावा मध्यप्रदेश की पलक शर्मा को भी खेल के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार दिया जा रहा है.
राष्ट्रीय बाल पुरस्कार ऐसे बच्चों को दिया जाता है, जो असाधारण क्षमताओं के धनी हो या जिन्हें नवाचार शैक्षणिक, खेल ,कला संस्कृति ,समाज सेवा और बहादुरी सहित विभिन्न क्षेत्रों में विशेष पहचान मिली हो. अनुज के चयनित होने पर प्रदेश की कृषि मंत्री कमल पटेल ने खुशी जाहिर करते हुए अनुज को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया है और इसे हरदा ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के लिए उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि एक छोटे से शहर के होनहार छात्र अनुज जैन से पीएम का सीधे संवाद होना हम सभी के लिए गौरव की बात है.
आईआईटी की तैयारी कर रहा अनुज
18 वर्षीय अनुज इस समय कक्षा 12वीं में पढ़ रहा है और राजस्थान के कोटा शहर में रहकर आईआईटी में प्रवेश की तैयारी कर रहा है. शहर के प्रतिष्ठित बाफना परिवार मैं अनुज जैन का ननिहाल है. अनुज के मामा राजकुमार बाफना ने बताया कि अनुज बचपन से ही होनार है. अनुज राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने से पूरा परिवार गौरवान्वित हुआ है. उन्होंने बताया कि केमिस्ट्री और मैथ्स विषय में हुई प्रतियोगिता में भी अनुज ने जिला और प्रदेश में सफलता हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि अनुज की इस उपलब्धि में उसकी मां अल्पना जैन का विशेष योगदान है. मां अपने बेटे की पढ़ाई के लिए लगातार उसे प्रेरित करती रहती है. फिलहाल अनुज के साथ उसकी मां अभी कोटा में रहकर उसकी तैयारी में मदद कर रही हैं.
32 बच्चों को मिलेगा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार
प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए इस साल 32 बच्चों का चयन किया गया है. बच्चों को यह पुरस्कार नवाचार, खेल, कला, संस्कृति, बहादुरी और समाज सेवा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उनके असाधारण प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए दिया जाता है. महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 32 जिलों से इन विजेताओं को चुना गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज को इन बच्चों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात करेंगे.