ETV Bharat / state

दो दिनों से भूखी बुजुर्ग महिला को अधिकारियों ने कराया भोजन

हरदा में जनसुनवाई में पहुंची दो दिनों से भूखी बुजुर्ग महिला को अधिकारियों ने भोजन कराकर तत्काल राशन दुकान संचालक से राशन दिलवाया. बुजुर्ग महिला का अंगूठा घिस जाने से बायोमैट्रिक मशीन से मैच नहीं कर रहा था. जिसके चलते उसे राशन नहीं मिल पा रहा था.

भूखी बुजुर्ग महिला को अधिकारियों ने कराया भोजन
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 11:15 PM IST

हरदा। पेट में दो दिनों से लगी भूख की आग को लेकर एक बुजुर्ग महिला राशन दुकान के चक्कर काटने को मजबूर थी, लेकिन क्या करें साहब सरकार ने राशन दुकानों पर नई तकनीक के चलते बायोमैट्रिक मशीनें जो लगाई हैं, जिसमें जब तक अंगूठा नहीं लगेगा तब तक राशन भी नहीं मिलेगा, भले ही कोई कितना भी भूखा और परेशान क्यों न हो, इस बुजुर्ग महिला की बस यही गलती थी की उसकी हाथों की उंगलियां उम्र के साथ घिस गई हैं, जिसकी वजह से वो बायोमैट्रिक मशीन पर उसका अंगूठा काम नहीं कर रहा है.

भूखी बुजुर्ग महिला को अधिकारियों ने कराया भोजन
महिला आखिरकार हार कर जिला कलेक्टर कार्यालय शिकायत करने पहुंची और वहां पर जो हुआ वो किसी कमाल से कम नहीं था, कलेक्टर कार्यालय में प्रशासन के अधिकारियों ने बुजुर्ग महिला पर तरस खाते हुए सबसे पहले तो उसको खाना खिलाया और फिर राशन दुकान संचालक से राशन भी दिलवाया है. प्रशासन की यह पहल सचमुच काबिले तारीफ़ है. सहायक खाद्य अधिकारी कोठारे ने बताया कि पीड़ित महिला का अंगूठा घिस जाने से बायोमेट्रिक मशीन से मैच नहीं कर रहा था. जिसके चलते उसे राशन नहीं मिल पा रहा था.सरकारी दफ्तर का नाम सुनते ही वैसे तो मन में लंबी प्रकिया का ख्याल आता है, लेकिन अगर ऐसे अधिकारी सभी जगह मौजूद हों तो फिर किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं होगी, बुजुर्ग महिला ने राशन अधिकारी को दुआ भी दी और उनके कार्य की सराहना भी की है.

हरदा। पेट में दो दिनों से लगी भूख की आग को लेकर एक बुजुर्ग महिला राशन दुकान के चक्कर काटने को मजबूर थी, लेकिन क्या करें साहब सरकार ने राशन दुकानों पर नई तकनीक के चलते बायोमैट्रिक मशीनें जो लगाई हैं, जिसमें जब तक अंगूठा नहीं लगेगा तब तक राशन भी नहीं मिलेगा, भले ही कोई कितना भी भूखा और परेशान क्यों न हो, इस बुजुर्ग महिला की बस यही गलती थी की उसकी हाथों की उंगलियां उम्र के साथ घिस गई हैं, जिसकी वजह से वो बायोमैट्रिक मशीन पर उसका अंगूठा काम नहीं कर रहा है.

भूखी बुजुर्ग महिला को अधिकारियों ने कराया भोजन
महिला आखिरकार हार कर जिला कलेक्टर कार्यालय शिकायत करने पहुंची और वहां पर जो हुआ वो किसी कमाल से कम नहीं था, कलेक्टर कार्यालय में प्रशासन के अधिकारियों ने बुजुर्ग महिला पर तरस खाते हुए सबसे पहले तो उसको खाना खिलाया और फिर राशन दुकान संचालक से राशन भी दिलवाया है. प्रशासन की यह पहल सचमुच काबिले तारीफ़ है. सहायक खाद्य अधिकारी कोठारे ने बताया कि पीड़ित महिला का अंगूठा घिस जाने से बायोमेट्रिक मशीन से मैच नहीं कर रहा था. जिसके चलते उसे राशन नहीं मिल पा रहा था.सरकारी दफ्तर का नाम सुनते ही वैसे तो मन में लंबी प्रकिया का ख्याल आता है, लेकिन अगर ऐसे अधिकारी सभी जगह मौजूद हों तो फिर किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं होगी, बुजुर्ग महिला ने राशन अधिकारी को दुआ भी दी और उनके कार्य की सराहना भी की है.
Intro:आमतौर पर शासकीय कार्यालयों के अधिकारियों को लेकर आम जन के बीच रूखे व्यवहार और किसी भी काम को लेकर जाने दौरान बार बार चक्कर काटने पर काम होने की धारणा बनी रहती है।लेकिन हरदा में कलेक्टर कार्यालय में प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखकर अपनी शिकायत लेकर पहुची दो दिनों से भूखी एक बुजुर्ग महिला को खाद्य विभाग के अधिकारी ने भोजन करा कर तत्काल राशन दुकान संचालक से राशन दिलवाया है।प्रशासन की यह पहल सचमुच काबिले तारीफ़ है।बुजुर्ग महिला के भोजन करने के दौरान खाद्य अधिकारी कोठारे उनके पास ही बैठकर उनसे बात करते रहे।


Body:यह है पूरा मामला- दरअसल हरदा जिला मुख्यालय के वार्ड नं 11 अन्नापुरा मोहल्ले में रहने वाली करीब 70 साल की बुजुर्ग महिला अकेली रहती है।जिसके हाथ का अनूठा पूरी तरह से घिस चुका है और राशन दुकान लगी बायोमैट्रिक मशीन में मैच नही कर पाने से उसे बीते दो महीने से राशन नही मिल पा रहा था।जिसके चलते आज वह अपनी शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुची थी।बुजुर्ग महिला बानो बी के द्वारा अपनी बात जनसुनवाई में अधिकारियों के सामने रखी।जिस पर कलेक्टर एस विश्वनाथन के निर्देश पर एडीएम प्रियंका गोयल ने तत्काल कार्यवाही करते हुए खाद्य अधिकारी को महिला की समस्या को हल करने निर्देश दिए।जिस पर राशन नही मिलने के चलते बीते दो दिनों से भूखी बैठी बानो बी को खाद्य अधिकारी एस आर कोठारे ने होटल से भोजन बुलाकर कलेक्ट्र्रेट में ही भोजन कराया वही उसे अनाज उपलब्ध कराकर ऑटो से घर भिजवाया।अधिकारियों से मिली इस मदद के बाद बूढ़ी महिला ने अधिकारियों को दुआ देते हुए हर पीड़ित की मदद करने की बात कही।बानो बी के के दो बेटे भी है जो अपने परिवार के भरण पोषण के लिए गांव गांव जाकर फुटकर व्यवसाय करते है।जो कि अन्य शहरों में रहते है और बुजुर्ग बानो बी हरदा में अकेली रहती है।


Conclusion:हरदा के अन्नापुरा में रहने वाली बानो बी का कहना है कि राशन दुकान पर बायोमैट्रिक मशीन पर उसका अनूठा नही लग पा रहा था जिसके चलते उसे राशन डीलर राशन नही दे रहा था।जिसकी शिकायत लेकर वो आज जनसुनवाई में पहुची थी।जहां उसे मौजूद अधिकारियों ने तत्काल राशन उपलब्ध करा कर भोजन भी कराया।अधिकारी के इस कदम को बुजुर्ग महिला ने सराहते हुए दुआ भी दी है।
बाईट- बानो बी
बुजुर्ग महिला
सहायक खाद्य अधिकारी कोठारे ने बताया कि पीड़ित महिला का अनूठा घिस जाने से बायोमेट्रिक मशीन से मैच नही कर रहा था।जिसके चलते उसे राशन नही मिल पा रहा था जनसुनवाई में मिली शिकायत के बाद उसे 26 किलो गेहूं,4 किलो चावल एवं 1 किलो नमक तत्काल डीलर को बुलाकर दिलाया गया है।महिला बहुत दुखी थी जिसके चलते वह अपने भूखा होने की बात बता रही थी जिस पर हमारे द्वारा होटल से भोजन बुलाकर उसे भोजन कराया गया साथ ही उसे घर भी भिजवाया।सहायक खाद्य अधिकारी कोठारे का कहना है कि हर पीड़ित की मदद के लिए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सदैव तत्पर रहना चाहिए
बाईट- एस आर कोठारे
सहायक खाद्य अधिकारी,हरदा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.