हरदा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर देश में बीजेपी द्वारा उनके विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर हरदा में NSUI के कार्यकर्ताओं ने स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय के सामने प्रदर्शन कर पीएम मोदी के जन्मदिन पर युवाओं के लिए रोजगार की मांग करते हुए बेरोजगार दिवस मनाया.
महाविद्यालय के सामने एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए देश के प्रधानमंत्री से उनके जन्मदिन के अवसर पर देश के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की है. युवाओं का कहना है कि प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को रोजगार दिलाने के नाम पर कई सपने दिखाए हैं, लेकिन देश में बेरोजगारी तेजी से बढ़ी है. जिसके चलते आज एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक रूप से अपनी डिग्री की होली जलाई. वहीं कॉलेज के मुख्य गेट के सामने बैठकर भीख भी मांगी.
ये भी पढ़े- सरदार सरोवर बांध भरने से किसानों के खेत बने टापू, सरकार से लगाई मुआवजे की गुहार
एनएसयूआई कार्यकर्ता शुभम सूरमा का कहना है कि आज देश का युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है, लेकिन उसे रोजगार नहीं मिल रहा है. युवाओं ने लाखों रुपए खर्च कर कड़ी मेहनत कर बड़ी-बड़ी डिग्रियां तो हासिल कर लीं, लेकिन उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है. जिसके चलते पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर एनएसयूआई, युवक कांग्रेस और सेवादल कार्यकर्ताओं ने बेरोजगारी दिवस मना कर प्रदर्शन किया है.