हरदा। हरदा जिले में कोरोना का कहर जारी है. बुधवार को जिले में एक बार फिर 54 नए कोरोना मरीज मिले. जिससे प्रशासन की परेशानियां बढ़ती जा रही है. जिसके चलते बुधवार को देर शाम कलेक्टर संजय गुप्ता ने जिला अस्पताल में बने कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया.
कलेक्टर संजय गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान डॉ मनीष शर्मा को कोविड-19 कमांड केयर सेंटर का नोडल अधिकारी बनाया. कलेक्टर गुप्ता ने कहा कि अब जिले में कहीं भी किसी प्रकार का कंटेनमेंट एरिया नहीं बनाया जा रहा है. उन्होंने कोरोना को लेकर आमजन को खुद जागरूक रहने के लिए कहा. कलेक्टर ने कहा कि बुजुर्ग, मधुमेह, ब्लड प्रेशर, ह्रदय रोग, किडनी रोग, टीवी, कैंसर और अस्थमा जैसी बीमारियों से ग्रस्त और गर्भवती महिलाओं को सावधानी बरतना इस वक्त बहुत जरुरी है.
सीएमएचओ डॉक्टर किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि बुधवार को भोपाल, टिमरनी, खिरकिया और हरदा में होम आइसोलेशन से कुल चार मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं. सभी को सात दिनों तक होम क्वारेन्टीन रहने की सलाह दी है. वहीं जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 917 हो गई है. जिनमें से 689 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. अभी तक कोरोना से 16 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 212 है. वहीं फीवर क्लीनिक में 248 मरीजों का परीक्षण कर स्वास्थ्य लाभ दिया गया. जिले में रिकवरी रेट 79.37 प्रतिशत है.