हरदा। जिले में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां महिला चिकित्सक सहित आठ नए कोरोना के मरीज मिले हैं. जिसके बाद से ही प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर किशोर कुमार नागवंशी ने बताया कि रविवार को कुल 191 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 122 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है. इनमें से 114 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं, लेकिन आठ मरीज पॉजिटिव मिले हैं. जिन क्षेत्रों से मरीज मिले हैं उन्हे सील कर दिया गया है.
लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बीच संदिग्ध लोगों की कोरोना जांच की जा रही है, ताकि संक्रमित व्यक्ति का पता लगाया जा सकें. यहीं वजह है कि अब तक भेजे गए कुल 1 हजार 921 सैंपल में से 1 हजार 482 कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आ चुकी हैं. वहीं 439 कोरोना रिपोर्ट आना शेष हैं. जबकि आज पांच मरीज ठीक होकर अपने घर भी लौट गए.
जिले भर में अभी तक कुल 84 मरीज संक्रमित हो चुके है, जिनमें से वर्तमान में कोरोना संक्रमण के 40 सक्रिय मरीज हैं. वहीं 40 मरीज कोरोना से जंग जीतकर वापस अपने घर लौट चुके है. हालांकि इस बीमारी से अब तक कुल 4 मरीजों की मृत्यु हो चुकी हैं. इसके अलावा कुल 2 हजार 792 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है.