हरदा। मध्यप्रदेश की जीवन दायिनी मां नर्मदा की दो दिवसीय जयंती हरदा में धूमधाम से मनाई जाएगी, नार्मदीय ब्राह्मण समाज ने नर्मदा नदी के संरक्षण के लिए दो दिवसीय जयंती मनाने की तैयारी की है, एक फरवरी को समाज के लोग शोभा यात्रा निकालेंगे, जिसमें नर्मदा नदी में होने वाले खनन को रोकने और नर्मदा नदी के संरक्षण को लेकर आकर्षक झांकी भी निकाली जाएगी और तटों पर होने वाले दाह संस्कार को रोकने की मांग की जाएगी.
दो दिवसीय जयंती महोत्सव के अंतर्गत कई सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी, नर्मदा जयंती के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी, जिसमें विद्वान पंडित मां नर्मदा की पूजा कराएंगे, इसके बाद समाज के युवा नर्मदा नदी के संरक्षण को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे.