हरदा। इंदौर विधानसभा क्रमांक-3 से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ हरदा नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने विरोध जताया है. निगम अधिकारियों-कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
हरदा नगर पालिका परिषद, खिरकिया व टिमरनी की नगर परिषद के कर्मचारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर अंकिता त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने इंदौर के अलावा सतना सीएमओ पर हमला और दमोह नपा लेखाधिकारी को धमकाने के मामले में भी दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
नगर पालिका सीएमओ दिनेश मिश्रा का कहना है कि सभी जगह पर नगरीय निकायों में काम करने वाले अधिकारी-कर्मचारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है. साथ ही जहां भी ये घटनाएं हुई हैं, उन दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की है.