ETV Bharat / state

गौरीशंकर मुकाती के दो पुस्तकों का सांसद-विधायक ने किया लोकार्पण

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और पर्यावरणविद् गौरीशंकर मुकाती ने दो पुस्तकें लिखी, यह 'भुवाणी बड़ी सुहानी' और 'मेरे गांव' हैं. इसका लोकार्पण सांसद दुर्गादास उइके और टिमरनी विधायक संजय शाह के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया गया.

Environmentalist Gaurishankar Mukati
पर्यावरणविद् गौरीशंकर मुकाती
author img

By

Published : Mar 1, 2021, 3:36 PM IST

हरदा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और पर्यावरणविद् गौरीशंकर मुकाती ने विलुप्त होती बोलियों में बोले जाने वाले शब्द और लोकगीत से पीढ़ियों को जोड़ने के लिए दो पुस्तकें लिखीं, जिसका लोकार्पण 'भुवाणी बड़ी सुहानी' और 'मेरे गांव' का विमोचन कार्यक्रम के दौरान किया गया.

बोलियों में बोले जाने वाले शब्द विलुप्त हो रही है

पर्यावरणविद गौरीशंकर मुकाती का कहना है कि हमारी बोलियों में बोले जाने वाले कई ऐसे शब्द हैं जो इस दौर में विलुप्त हो रही है. लोगों को कोइन शब्दों के अर्थ और इन्हें किन कारणों से बोला जाता है इस बात की जानकारी नहीं होती. वहीं मुहावरे और लोकोक्तियां भी धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है. इन्हें सहेजने के लिए उनके द्वारा इन किताबों को लिखा गया है.

पर्यावरणविद् गौरीशंकर मुकाती

सिवनी में मिला मृत बाघ, दो शिकारी गिरफ्तार

कार्यक्रम के दौरान सांसद ने कहा कि स्थानीय बोली और लोक कला पूरे क्षेत्र के लोक जीवन को इंगित करती है. वहीं, मोहन नागर ने कहा कि किसी भी मातृभाषा को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए बोलियों का सहेजा जाना इस वक्त की मांग है. इस अवसर पर आरएसएस के विभाग प्रमुख धन्नालाल विशेष रूप से मौजूद रहें.

हरदा। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और पर्यावरणविद् गौरीशंकर मुकाती ने विलुप्त होती बोलियों में बोले जाने वाले शब्द और लोकगीत से पीढ़ियों को जोड़ने के लिए दो पुस्तकें लिखीं, जिसका लोकार्पण 'भुवाणी बड़ी सुहानी' और 'मेरे गांव' का विमोचन कार्यक्रम के दौरान किया गया.

बोलियों में बोले जाने वाले शब्द विलुप्त हो रही है

पर्यावरणविद गौरीशंकर मुकाती का कहना है कि हमारी बोलियों में बोले जाने वाले कई ऐसे शब्द हैं जो इस दौर में विलुप्त हो रही है. लोगों को कोइन शब्दों के अर्थ और इन्हें किन कारणों से बोला जाता है इस बात की जानकारी नहीं होती. वहीं मुहावरे और लोकोक्तियां भी धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है. इन्हें सहेजने के लिए उनके द्वारा इन किताबों को लिखा गया है.

पर्यावरणविद् गौरीशंकर मुकाती

सिवनी में मिला मृत बाघ, दो शिकारी गिरफ्तार

कार्यक्रम के दौरान सांसद ने कहा कि स्थानीय बोली और लोक कला पूरे क्षेत्र के लोक जीवन को इंगित करती है. वहीं, मोहन नागर ने कहा कि किसी भी मातृभाषा को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए बोलियों का सहेजा जाना इस वक्त की मांग है. इस अवसर पर आरएसएस के विभाग प्रमुख धन्नालाल विशेष रूप से मौजूद रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.