ETV Bharat / state

समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी की शुरुआत, सीएम और कृषि मंत्री ने किया शुभारंभ

हरदा जिले में 3 केंद्रों पर समर्थन मूल्य की खरीदी शुरू कर दी गई है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ग्रीष्मकालीन मूंग (Moong), उड़द और सरसों की फसल खरीदी की शुरुआत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए की. इस दौरान कृषि मंत्री कमल पटेल भी मौजूद रहे.

purchase of moong started in Harda
हरदा में भी शुरू हुई मूंग की खरीदी
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 8:03 PM IST

हरदा। मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार से समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग (Moong), उड़द और सरसों की फसल की खरीदी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए समर्थन मूल्य पर खरीदी की शुरुआत की.

हरदा में भी शुरू हुई मूंग की खरीदी

एमपी सरकार को केंद्र से मूंग खरीदने की मिली स्वीकृति, जल्द शुरू होंगे खरीदी के लिए पंजीयन

सीएम ने किसान से की चर्चा

समर्थन मूल्य पर खरीदी की शुरुआत करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने हरदा के अबगांव कलां ग्राम के एक किसान से चर्चा की. किसान शेखर बिश्नोई का कहना है कि सरकार के घोषणा करने के 1 सप्ताह के भीतर खरीदी शुरू कर दी गई है. जो किसानों को आर्थिक लाभ दिलाएगी. किसान का कहना है कि मंडियों में बीते कुछ दिनों पहले मूंग की फसल का दाम 4 हजार प्रति क्विंटल था लेकिन समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू होने के की घोषणा के साथ ही मूंग के भाव में तेजी आई है. किसान ने कहा कि इसके चलते किसानों को प्रति क्विंटल करीब 2200 रुपए का फायदा होगा.

किसानों को होगा 25 सौ करोड़ रुपए का लाभ

समर्थन मूल्य पर मूंग (Moong) की फसल खरीदी शुरू होने से हरदा और होशंगाबाद जिले के किसानों को करीब 2500 करोड़ रूपए का आर्थिक लाभ होगा. गौरतलब है, कि हरदा में करीब 1 लाख 25 हजार और होशंगाबाद जिले में दो लाख से हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल लगाई गई थी. जिसका औसत उत्पादन 12 से 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हुआ है. सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 7196 रुपए मूल्य घोषित किया है. कृषि उपसंचालक ने बताया कि हरदा जिले में 3 केंद्रों पर समर्थन मूल्य की खरीदी शुरू कर दी गई है. बचे हुए केन्द्रों पर जल्द खरीदी की शुरुआत की जाएगी.

हरदा। मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार से समर्थन मूल्य पर ग्रीष्मकालीन मूंग (Moong), उड़द और सरसों की फसल की खरीदी शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि मंत्री कमल पटेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिए समर्थन मूल्य पर खरीदी की शुरुआत की.

हरदा में भी शुरू हुई मूंग की खरीदी

एमपी सरकार को केंद्र से मूंग खरीदने की मिली स्वीकृति, जल्द शुरू होंगे खरीदी के लिए पंजीयन

सीएम ने किसान से की चर्चा

समर्थन मूल्य पर खरीदी की शुरुआत करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने हरदा के अबगांव कलां ग्राम के एक किसान से चर्चा की. किसान शेखर बिश्नोई का कहना है कि सरकार के घोषणा करने के 1 सप्ताह के भीतर खरीदी शुरू कर दी गई है. जो किसानों को आर्थिक लाभ दिलाएगी. किसान का कहना है कि मंडियों में बीते कुछ दिनों पहले मूंग की फसल का दाम 4 हजार प्रति क्विंटल था लेकिन समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू होने के की घोषणा के साथ ही मूंग के भाव में तेजी आई है. किसान ने कहा कि इसके चलते किसानों को प्रति क्विंटल करीब 2200 रुपए का फायदा होगा.

किसानों को होगा 25 सौ करोड़ रुपए का लाभ

समर्थन मूल्य पर मूंग (Moong) की फसल खरीदी शुरू होने से हरदा और होशंगाबाद जिले के किसानों को करीब 2500 करोड़ रूपए का आर्थिक लाभ होगा. गौरतलब है, कि हरदा में करीब 1 लाख 25 हजार और होशंगाबाद जिले में दो लाख से हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल लगाई गई थी. जिसका औसत उत्पादन 12 से 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हुआ है. सरकार ने समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 7196 रुपए मूल्य घोषित किया है. कृषि उपसंचालक ने बताया कि हरदा जिले में 3 केंद्रों पर समर्थन मूल्य की खरीदी शुरू कर दी गई है. बचे हुए केन्द्रों पर जल्द खरीदी की शुरुआत की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.