ETV Bharat / state

आर्मी की तर्ज पर किसानों के लिए बनेगी कैंटीन- मंत्री कमल पटेल - Agricultural produce market

किसानों के लिए आर्मी की तर्ज पर कैंटीन बनाई जाएगी. इस कैंटीन में किसान सम्मान कार्ड से किसानों को खाद्य बीज मिलेगा. कैंटीन में खाद्य, बीज के अलावा उचित मूल्य पर किराना भी मिलेगा.

Agriculture Minister arrives at Krishi Vigyan Mela
कृषि विज्ञान मेले में पहुंचे कृषि मंत्री
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 11:53 AM IST

हरदा। कृषि उपज मंडी में कृषि विज्ञान मेले में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश के किसानों के लिए अब किसान सम्मान कार्ड बनाए जाएंगे. किसान सम्मान कार्ड में किसानों की जमीन का संपूर्ण डाटा मौजूद रहेगा. जिससे कि किसानों को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा. साथ ही मध्य प्रदेश के हरदा जिले से एक नई शुरुआत की जाएगी. जिसमें कृषि उपज मंडी में अपनी उपज बेचने के लिए आने वाले किसानों को मिलिट्री की तरह अपने सैनिकों को उचित मूल्य पर वस्तुएं खरीदने के लिए कैंटीन बनाई जाएगी. कैंटीन में किसानों को खाद बीज के साथ-साथ किराना और उसकी जरूरत के अन्य वस्तुएं भी उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाएगी.

कृषि विज्ञान मेले में पहुंचे कृषि मंत्री
  • किसानों की स्थिति होगी मजबूत

मंत्री पटेल ने कहा कि किसानों को बाजार में वस्तुओं के ओने पौने दाम देने होते हैं, लेकिन अब प्रदेश की सभी कृषि उपज मंडियों में उचित मूल्य पर उन्हें खाद, बीज, कीटनाशक और दवा के साथ-साथ किराना भी उच्च क्वालिटी का और उचित दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि किसानों को बाजार में ठगी का शिकार ना होना पड़े. उन्होंने कहा कि जब किसानों को अच्छी खाद बीज उचित दामों पर मिलेगी जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

कृषि मंत्री ने माना ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान, जल्द होगा सर्वे

  • 5 रुपए में किसानों को मिलेगा खाना

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि हरदा की कृषि उपज मंडी में किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए एक सर्व सुविधा युक्त हाल का निर्माण भी बीके जाएगा. जिसमें किसानों को उन्नत कृषि करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही किसानों को 5 रुपए में भरपेट भोजन की व्यवस्था भी मंडी परिसर में की जा रही है, ताकि उसे मंडी में हर सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सके.

हरदा। कृषि उपज मंडी में कृषि विज्ञान मेले में शिरकत करने पहुंचे प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि प्रदेश के किसानों के लिए अब किसान सम्मान कार्ड बनाए जाएंगे. किसान सम्मान कार्ड में किसानों की जमीन का संपूर्ण डाटा मौजूद रहेगा. जिससे कि किसानों को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा. साथ ही मध्य प्रदेश के हरदा जिले से एक नई शुरुआत की जाएगी. जिसमें कृषि उपज मंडी में अपनी उपज बेचने के लिए आने वाले किसानों को मिलिट्री की तरह अपने सैनिकों को उचित मूल्य पर वस्तुएं खरीदने के लिए कैंटीन बनाई जाएगी. कैंटीन में किसानों को खाद बीज के साथ-साथ किराना और उसकी जरूरत के अन्य वस्तुएं भी उचित मूल्य पर उपलब्ध कराई जाएगी.

कृषि विज्ञान मेले में पहुंचे कृषि मंत्री
  • किसानों की स्थिति होगी मजबूत

मंत्री पटेल ने कहा कि किसानों को बाजार में वस्तुओं के ओने पौने दाम देने होते हैं, लेकिन अब प्रदेश की सभी कृषि उपज मंडियों में उचित मूल्य पर उन्हें खाद, बीज, कीटनाशक और दवा के साथ-साथ किराना भी उच्च क्वालिटी का और उचित दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि किसानों को बाजार में ठगी का शिकार ना होना पड़े. उन्होंने कहा कि जब किसानों को अच्छी खाद बीज उचित दामों पर मिलेगी जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

कृषि मंत्री ने माना ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान, जल्द होगा सर्वे

  • 5 रुपए में किसानों को मिलेगा खाना

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि हरदा की कृषि उपज मंडी में किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए एक सर्व सुविधा युक्त हाल का निर्माण भी बीके जाएगा. जिसमें किसानों को उन्नत कृषि करने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. साथ ही किसानों को 5 रुपए में भरपेट भोजन की व्यवस्था भी मंडी परिसर में की जा रही है, ताकि उसे मंडी में हर सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.