हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने बुधवार को हरदा के सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में जिले की पहली 'ब्लड स्टोरेज परिवहन वैन' का लोकार्पण किया, वैन के ड्राइवर को तिलक लगाकर किया, इस अवसर पर आर एस एस के युवा कार्यकर्ताओं के द्वारा रक्तदान किया गया, लोकार्पण कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र जैन, कलेक्टर संजय गुप्ता, एसपी मनीष कुमार अग्रवाल सीएमएचओ डॉ सुधीर जैसानी, सिविल सर्जन डॉक्टर शिरीष रघुवंशी सहित अन्य लोग मौजूद रहे.
हरदा जिले में पूर्व में रक्त की कमी के चलते लोगों को खासा परेशान होना पड़ता था, जिसके बाद जिला अस्पताल में ब्लड बैंक की शुरुआत की गई, लेकिन यहां भी सिमित मात्रा में रक्त संग्रहित किया जा सकता था. इसी बात को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के द्वारा हरदा जिला अस्पताल को गांव-गांव जाकर रक्त एकत्रित करने के लिए ब्लड स्टोरेज वैन दी गई, जिसमें कोई भी व्यक्ति अब स्वेच्छा से रक्तदान कर पीड़ित व्यक्ति की मदद कर सकता है.
होशंगाबाद दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री कमल पटेल, समीक्षा बैठक में हुए शामिल
लोकार्पण अवसर पर मीडिया से चर्चा में मंत्री कमल पटेल ने कहा कि उनके द्वारा उनके जन्मदिन के अवसर पर पूर्व में करीब 300 यूनिट रक्तदान कराया गया लेकिन इतनी बड़ी मात्रा में रक्त को रखने के लिए व्यवस्था नहीं थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा हरदा जिले को ब्लड स्टोरेज वैन दी गई है. उन्होंने कहा कि वे भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं से अपील करेंगे कि वे अपने जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान कर पीड़ित लोगों की मदद करें.