ETV Bharat / state

उपार्जन में किसानों को ना हो किसी तरह की समस्या : कमल पटेल - खरीदी केंद्र

हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक की. जहां उन्होंने सभी को खरीदी केंद्र में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं.

The meeting
बैठक
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 6:58 PM IST

हरदा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने अधिकारियों को रवि उपार्जन में किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं आने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है. कहा है की बीते सालों की तुलना में इस साल खरीदी केंद्रों की संख्या अधिक होना चाहिए, जिससे किसान अपने नजदीक के खरीदी केंद्र पर जाकर अपने ऊपज बेच सकें. मंत्री कमल पटेल बैठक के दौरान सख्त नजर आए, उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी खरीद केंद्र पर यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उससे संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर कराई जाएगी.

कमल पटेल, कृषि मंत्री

खरीदी केंद्र में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश
मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जिस दिन किसान की ऊपज खरीदी केंद्र पर तुलाई के लिए आती है, उसी दिन बारदान में सिलाई की जाए, ताकि किसी तरह की फर्जी बिलिंग या वजन में किसी तरह की गड़बड़ी ना होना पाए. उन्होंने कहा कि हर खरीदी केंद्र पर फसल तुलाई के 72 घंटे के भीतर परिवहन का काम प्रमुखता से किया जाए. जहां पर इस तरह की गड़बड़ी पाई गई. वहां पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री पटेल ने कहा कि हर खरीदी केंद्र पर प्रतिदिन का लेखा जोखा देकर वीडियोग्राफी करानी होगी. जिससे किसी तरह की गड़बड़ी ना हो पाए. उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी पुरानी आदत को बदलकर निष्ठा पूर्वक काम कर हरदा जिले में होने वाली खरीदी को एक आदर्श के रूप में स्थापित करें. वहीं गर्मी के सीजन में फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों के लिए स्वच्छ पेयजल और छांव की व्यवस्था और बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की जाए.

धान खरीदी केंद्र पर अचानक तहसीलदार को सामने देख फूले हाथ-पांव


गौरतलब है कि बीते साल हरदा जिले में 115 केंद्रों पर गेहूं उपार्जन का काम हुआ था, लेकिन इस साल 62 केंद्रों पर खरीदी की तैयारी की गई है. जिसको लेकर उन्होंने तत्काल केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने का निर्देश दिया है. वहीं महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह के द्वारा सनसनीखेज आरोप को लेकर मंत्री कमल पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को तत्काल गृहमंत्री से इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जांच की जानी चाहिए, क्योंकि आरोप लगाने वाला कोई साधारण व्यक्ति नहीं है.

हरदा। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने अधिकारियों को रवि उपार्जन में किसानों को किसी तरह की समस्या नहीं आने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है. कहा है की बीते सालों की तुलना में इस साल खरीदी केंद्रों की संख्या अधिक होना चाहिए, जिससे किसान अपने नजदीक के खरीदी केंद्र पर जाकर अपने ऊपज बेच सकें. मंत्री कमल पटेल बैठक के दौरान सख्त नजर आए, उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी खरीद केंद्र पर यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उससे संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल एफआईआर कराई जाएगी.

कमल पटेल, कृषि मंत्री

खरीदी केंद्र में व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए निर्देश
मंत्री कमल पटेल ने कहा कि जिस दिन किसान की ऊपज खरीदी केंद्र पर तुलाई के लिए आती है, उसी दिन बारदान में सिलाई की जाए, ताकि किसी तरह की फर्जी बिलिंग या वजन में किसी तरह की गड़बड़ी ना होना पाए. उन्होंने कहा कि हर खरीदी केंद्र पर फसल तुलाई के 72 घंटे के भीतर परिवहन का काम प्रमुखता से किया जाए. जहां पर इस तरह की गड़बड़ी पाई गई. वहां पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मंत्री पटेल ने कहा कि हर खरीदी केंद्र पर प्रतिदिन का लेखा जोखा देकर वीडियोग्राफी करानी होगी. जिससे किसी तरह की गड़बड़ी ना हो पाए. उन्होंने कहा कि अधिकारी अपनी पुरानी आदत को बदलकर निष्ठा पूर्वक काम कर हरदा जिले में होने वाली खरीदी को एक आदर्श के रूप में स्थापित करें. वहीं गर्मी के सीजन में फसल बेचने के लिए आने वाले किसानों के लिए स्वच्छ पेयजल और छांव की व्यवस्था और बैठने के लिए कुर्सी की व्यवस्था की जाए.

धान खरीदी केंद्र पर अचानक तहसीलदार को सामने देख फूले हाथ-पांव


गौरतलब है कि बीते साल हरदा जिले में 115 केंद्रों पर गेहूं उपार्जन का काम हुआ था, लेकिन इस साल 62 केंद्रों पर खरीदी की तैयारी की गई है. जिसको लेकर उन्होंने तत्काल केंद्रों की संख्या बढ़ाए जाने का निर्देश दिया है. वहीं महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह के द्वारा सनसनीखेज आरोप को लेकर मंत्री कमल पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को तत्काल गृहमंत्री से इस्तीफा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर जांच की जानी चाहिए, क्योंकि आरोप लगाने वाला कोई साधारण व्यक्ति नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.