ETV Bharat / state

गेहूं खरीदी केंद्र बदले जाने की मांग को लेकर किसानों ने सौंपा ज्ञापन, बताई ये वजह - gehu kharidi kendr

खरीदी केंद्र की ज्यादा दूरी से परेशान सेवा सहकारी समिति सोनतलाई के किसानों ने कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार निमेश पांडे को ज्ञापन सौंपा है और खरीदी केंद्र पिपलघटा को बदल कर वापस सोनतलाई में ही किये जाने की मांग की है.

तहसीलदार से मिलते ग्रामीण
author img

By

Published : Apr 3, 2019, 10:28 PM IST

हरदा। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो गई है. जिला प्रशासन के द्वारा खरीदी केंद्र की दूरी अधिक होने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर किसानों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और खरीदी केंद्र को सोनतलाई में ही किये जाने की मांग की है.


खरीदी केंद्र की ज्यादा दूरी से परेशान सेवा सहकारी समिति सोनतलाई के किसानों ने कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार निमेश पांडे को ज्ञापन सौंपा है और खरीदी केंद्र पिपलघटा को बदल कर वापस सोनतलाई में ही किये जाने की मांग की है. किसानों का कहना है कि यदि जिला प्रशासन ने उनकी इस मांग को नहीं माना तो आगामी लोकसभा चुनाव में सोनतलाई सोसायटी से जुड़े करीब 14 गांवों में रहने वाले 7 हजार से अधिक मतदाता चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

तहसीलदार से मिलते ग्रामीण


इसी तरह से टिमरनी के धनगांव केंद्र के किसानों और गोंदागांव के किसानों ने भी खरीदी केंद्र की दूरी अधिक होने को लेकर ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही पिपलघटा सोसायटी के किसानों ने कर्मचारियों के उचित व्यवहार ना होने की भी शिकायत की है.

हरदा। समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो गई है. जिला प्रशासन के द्वारा खरीदी केंद्र की दूरी अधिक होने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसे लेकर किसानों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और खरीदी केंद्र को सोनतलाई में ही किये जाने की मांग की है.


खरीदी केंद्र की ज्यादा दूरी से परेशान सेवा सहकारी समिति सोनतलाई के किसानों ने कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार निमेश पांडे को ज्ञापन सौंपा है और खरीदी केंद्र पिपलघटा को बदल कर वापस सोनतलाई में ही किये जाने की मांग की है. किसानों का कहना है कि यदि जिला प्रशासन ने उनकी इस मांग को नहीं माना तो आगामी लोकसभा चुनाव में सोनतलाई सोसायटी से जुड़े करीब 14 गांवों में रहने वाले 7 हजार से अधिक मतदाता चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

तहसीलदार से मिलते ग्रामीण


इसी तरह से टिमरनी के धनगांव केंद्र के किसानों और गोंदागांव के किसानों ने भी खरीदी केंद्र की दूरी अधिक होने को लेकर ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही पिपलघटा सोसायटी के किसानों ने कर्मचारियों के उचित व्यवहार ना होने की भी शिकायत की है.

Intro:हरदा जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू होने के साथ ही किल्लत शुरू हो गई है।जिला प्रशासन के द्वारा बनाये गए खरीदी केंद्रों की दूरी अधिक होने की वजह से किसानों को परेशान होना पड़ रहा है।आज कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचकर सेवा सहकारी समिति सोनतलाई के किसानों ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन नायब तहसीलदार निमेश पांडे को सौपकर खरीदी केंद्र पिपलघटा को बदल कर वापस सोनतलाई में ही किये जाने की मांग की है।किसानों का कहना है कि यदि जिला प्रशासन ने उनकी इस मांग को नही माना तो आगामी लोकसभा चुनाव में सोनतलाई सोसायटी से जुड़े करीब 14 गांवों में रहने वाले 7 हजार से अधिक मतदाता चुनाव का वहिष्कार करेंगे।


Body:किसानों का कहना है कि प्रशासन ने इस साल समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए पिपलघटा को केंद्र बनाया गया है।जिसकी सोनतलाई, बिछोलारैयत,सेनगुड, लोटिया, करनपुरा,डोमरी बसहित अन्य गांवों से दूरी अधिक है वही पिपलघटा सोसायटी से जुड़े कर्मचारियों का व्यवहार भी ठीक नहीं है।किसानों का कहना है कि जिला प्रशासन को पुनः सोनतलाई में ही खरीदी केंद्र शुरू किया जाना चाहिए।अन्यथा किसान चरणबद्व आंदोलन करेंगे। वही आगामी लोकसभा चुनाव में इस सोसायटी से जुड़े सभी गांवों के करीब 7 हजार से अधिक मतदाता चुनाव का वहिष्कार करेंगे।इस दौरान राम इनानिया,सुनील गोल्या, दिनेश लेगा,
रामकिशोर, मदनलाल, नर्मदाप्रसाद, कैलाश,मुकेश जाट सहित अन्य किसान मौजूद रहे।इसी तरह से टिमरनी ब्लाक के धनगांव केंद्र के किसानों ने भी खरीदी केंद्र बदले जाने को लेकर ज्ञापन देकर मलगावखुर्द की दूरी 17 किलोमीटर होने की बात को लेकर ज्ञापन दिया।वही गोंदागांव के किसानों ने भी खरीदी केंद्र की दूरी अधिक होने को लेकर ज्ञापन सौंपा।

बाइट 1- कमल,किसान
बाइट 2- रेवाशंकर पटेल,किसान


Conclusion:सोनतलाई सोसायटी से जुड़े किसानों के द्वारा ज्ञापन लेने वाले नायब तहसीलदार निमेश पांडे से जब जिला प्रशासन का पक्ष लेना चाहा तो उनके द्वारा अपने आप को सक्षम अधिकारी नही होने की बात कहते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से मामले पर बात करने की सलाह दे डाली।उनका कहना था कि उन्हें वरिष्ठ अधिकारियों ने ज्ञापन लेने को कहा था सो उन्होंने ले लिया है।वही किसानों ने चुनाव बहिष्कार करने की बात कही है तो वे इस मामले में कुछ नहीं कर सकते।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.