हरदा। जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र में बीती रात होशंगाबाद-खंडवा स्टेट हाइवे पर स्कूटी से टिमरनी की ओर लौट रहे एक युवक की मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए है.
मृतक टिमरनी निवासी अजब सिंह प्रजापति है, बताया जा रहा है कि मृतक अपने एक साथी के साथ ग्राम छिदगांव से टिमरनी आ रहा था. फिलहाल आरोपी अज्ञात है. घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष कुमार अग्रवाल मौके पर पहुंचे.
मृतक के साथी ने बताया कि वो और उसका साथी ग्राम छिदगांव से रुपए लेकर टिमरनी की ओर आ रहे थे, इस दौरान बीच रास्ते मे मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने उन्हें पीछे से रोका और गोली चलानी चाही, लेकिन गोली नहीं चल पाई.
फिर उनके द्वारा कुछ दूर आगे जाकर सामने से गोली चला दी गई. एसपी अग्रवाल ने बताया कि घटना स्थल पर जाकर जांच शुरू कर हत्या के कारणों का पता किया जा रहा है. वहीं आरोपी की तलाश के लिए सर्च अभियान शुरू कर दिया गया है. हमारे द्वारा पड़ोसी जिले होशंगाबाद से भी आरोपियों को पकड़ने के लिए सहायता ली जा रही है. जल्द आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे.