हरदा। राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ ने किसानों व मजदूरों की समस्याओं और प्रदेश की कृषि उपज मंडियों में मॉडल एक्ट लागू किए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. संघ की मांग है कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए मंडी एक्ट के फैसले की वापस लिया जाए.
किसानों की सभी फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदने की व्यवस्था जल्द लागू की जाए. साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा वितरण में व्याप्त विसंगतियों का जल्द ही निराकरण किया जाए. वहीं पूर्व में किसानों से खरीदी की गई कृषि उपज की भावांतर राशि किसानों के खाते में डाली जाए.साथ ही कृषि विभाग द्वारा संचालित होने वाली योजनाओं की बैठक ग्राम सभाओं के माध्यम से पंचायत स्तर पर महीने में एक बार अनिवार्य रूप से की जानी चाहिए.
पढ़ें:भारतीय किसान मजदूर संघ ने प्रदर्शन कर सरकार को दी ये चेतावनी
सांची कृषि विभाग में किसानों के हित में दी जाने वाले बजट की राशि का दुरुपयोग किसी भी राजनीतिक दल के प्रचार प्रसार व वाहन ले जाने में नहीं की जाना चाहिए. वहीं विवादित नामांतरण बंटवारा समय सीमा पर बिना शुल्क के की जाए. साथ ही रवि की फसल के लिए गुणवत्तापूर्ण खाद एवं बीज की सुनिश्चितता की जाए. नहरों का पानी 15 अक्टूबर से छोड़ा जाए. इस तरह की तमाम मांगो को लेकर किसान मजदूर संघ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.