हरदा। जिले की कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को कृषि महासम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. कलेक्टर संजय गुप्ता, एसपी मनीष कुमार अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों ने कृषि उपज मंडी पहुंचकर स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कलेक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मानसून 2020 में बाढ़ और अतिवृष्टि से खराब हुई फसल एवं कीट व्याधि से प्रभावित किसानों को मुआवजा उनके बैंक खातों में ऑनलाइन भेजा जाएगा, इसका जिला स्तरीय कार्यक्रम हरदा की कृषि उपज मंडी में दोपहर 12 बजे से आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले के करीब एक हजार किसान सम्मलित होंगे.
आयोजन स्थल पर एलईडी के माध्यम से रायसेन से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसानों को संबोधित करेंगे. उसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा कृषि कानून को लेकर किसान हितैषी प्रावधानों से भी किसानों को अवगत कराया जाएगा. कलेक्टर गुप्ता ने अधिकारियों के साथ मंडी पहुंचकर आयोजन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया. उधर दूसरी ओर जिला प्रशासन अब तक यह स्पष्ट नही बता पाया है कि जिले के कितने किसानों को किस दर से राहत राशि या मुआवजा प्रदान किया जाएगा.
ये भी पढ़े-किसान आंदोलन के बीच कृषि मंत्री तोमर का पत्र, पीएम बोले- जरूर पढ़ें सभी अन्नदाता
अतिवृष्टि से हरदा जिले के 29 गांव में नुकसान हुआ था, जिसमें हंडिया तहसील के 14, दादा टिमरनी तहसील के 15 गांव के करीब 3219 छोटे किसानों की फसल खराब हुए थी. जिला प्रशासन के द्वारा शासन से अतिवृष्टि से हुए नुकसान के लिए 10 करोड़ 52 लाख की मांग की गई थी, वही कीट प्रकोप से हरदा जिले के 551 गांव प्रवाहित हुए थे, इन सभी गांव के 71 हजार 393 छोटे किसान व 38 हजार 696 बड़े किसान कीट प्रकोप से प्रवाहित हुए थे. शासन से राहत राशि के 33 प्रतिशत यानी राशि 3 करोड़ 47 लाख रुपए मंजूर किए गए है.
कीट प्रकोट से एक लाख से ज्यादा हेक्टेयर की फसल पर असर
कीट प्रकोप से जिले के एक लाख 82 हजार 95 हेक्टेयर की फसल पर असर पड़ा था, इसके लिए जिला प्रशासन के द्वारा शासन से 270 करोड़ रुपए की मांग की गई थी, शासन से स्वीकृत 33% राशि यानी करीब 65 करोड़ 95 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं.