हरदा। माहिम दरगाह और मुंबई पुलिस कनेक्शन के बारे में आपने जरुर सुना होगा. लेकिन हरदा शहर में भी एक ऐसा मंदिर है जहां पुलिस स्टाफ रोजाना माता के दरबार में माथा टेकर ड्यूटी की शुरुआत करता है. जिसे कामाख्या देवी मंदिर के नाम से जाना जाता है. ये मंदिर कोतवाली थाना परिसर में स्थित है और 20 साल पुराना है. तभी से पुलिस वाले इस परंपरा को निभा रहे हैं.
ऐसा कहा जाता है कि कोतवाली पुलिस को कोई परेशानी आती है तो माता उनकी मदद करतीं हैं. पुलिस वालों के अलावा भी यहां भक्तों का तांता लगा रहता है. एएसआई सीताराम पटेल ने बताया कि वे और उनका पूरा पुलिस स्टाफ माता के दर्शन के बाद ही काम की शुरुआत करते हैं.
वहीं पुजारी राधिका प्रसाद जोशी ने बताया कि शहर में ये इकलौता कामाख्या देवी का मंदिर है और वे कई सालों से माता की सेवा कर रहे हैं. नवरात्रि पर शहर का यह मंदिर लोगों की आस्था का केंद्र बना रहता है जहां भक्तों की भारी भीड़ जुटती है.