ETV Bharat / state

जय जगन्नाथ के उद्घोष से गूंजा हरदा, कृषि मंत्री ने रथ यात्रा से पहले सड़क को किया झाड़ू से साफ

विगत 8 सालों से हरदा में धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकाली जाती है. इस दौरान दर्शनाभिलाषी भक्त बड़ी संख्या में जुटते रहें हैं. कोविड के इस दौर में थोड़ा विराम लगा है. जय जगन्नाथ का उद्घोष सुनाई दे रहा है हालांकि लोगों की तादाद कम है. कृषि मंत्री कमल पटेल ने इस अवसर पर जगन्नाथ रथ यात्रा से पहले झाड़ू बुहारी की और भगवान की पूजा अर्चना की.

minister with jagannath palki
पालकी ले जाते कृषि मंत्री कमल पटेल
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 1:18 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 2:27 PM IST

हरदा। जिले के प्राचीन जगदीश मंदिर से भगवान जगन्नाथ की सांकेतिक रथ यात्रा निकाली गई. कृषि मंत्री कमल पटेल ने रथयात्रा की अगुवाई करते हुए रथयात्रा के मार्ग पर झाड़ू लगाकर सफाई की.

कोविड गाइडलाइन के तहत यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई. इस अवसर पर रिवायतन भगवान जगन्नाथ को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया. परम्परानुसार लोगों ने रथयात्रा मार्ग पर पुष्पवर्षा की. मंदिर समिति ने भगवान रथ को भव्य रूप दिया. रथ पर भगवान जगन्नाथ के साथ सुभद्रा और बल दाऊ सवार थे.

जय जगन्नाथ
गौरतलब है कि पूर्व में निकलने वाली रथयात्रा बग्गी पर निकाली जाती थी. लेकिन स्थानीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के प्रयासों से रथ यात्रा को 8 साल पहले आरम्भ किया गया.

इस रथ को रायपुर से आए एक कारीगर ने तैयार किया था. जिसके बाद बीते 8 सालों से लगातार हरदा शहर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली जा रही है.

minister offered prayer
मंत्री जी ने की विधिवत पूजा अर्चना

रथ यात्रा का मार्ग

शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई यात्रा घंटा घर चौक पहुंची जहां से वापस जगदीश मंदिर पहुंची इस दौरान इस दौरान भक्त लोग ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते नजर आए. यात्रा प्रारंभ होने के पहले मंत्री कमल पटेल ने भगवान जगन्नाथ की महा आरती की.

इसके पश्चात पंडित किरण दुबे ने विधि विधान से भगवान जगन्नाथ की पूजा कराई.

हरदा। जिले के प्राचीन जगदीश मंदिर से भगवान जगन्नाथ की सांकेतिक रथ यात्रा निकाली गई. कृषि मंत्री कमल पटेल ने रथयात्रा की अगुवाई करते हुए रथयात्रा के मार्ग पर झाड़ू लगाकर सफाई की.

कोविड गाइडलाइन के तहत यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई. इस अवसर पर रिवायतन भगवान जगन्नाथ को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया. परम्परानुसार लोगों ने रथयात्रा मार्ग पर पुष्पवर्षा की. मंदिर समिति ने भगवान रथ को भव्य रूप दिया. रथ पर भगवान जगन्नाथ के साथ सुभद्रा और बल दाऊ सवार थे.

जय जगन्नाथ
गौरतलब है कि पूर्व में निकलने वाली रथयात्रा बग्गी पर निकाली जाती थी. लेकिन स्थानीय विधायक और प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के प्रयासों से रथ यात्रा को 8 साल पहले आरम्भ किया गया.

इस रथ को रायपुर से आए एक कारीगर ने तैयार किया था. जिसके बाद बीते 8 सालों से लगातार हरदा शहर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली जा रही है.

minister offered prayer
मंत्री जी ने की विधिवत पूजा अर्चना

रथ यात्रा का मार्ग

शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई यात्रा घंटा घर चौक पहुंची जहां से वापस जगदीश मंदिर पहुंची इस दौरान इस दौरान भक्त लोग ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते नजर आए. यात्रा प्रारंभ होने के पहले मंत्री कमल पटेल ने भगवान जगन्नाथ की महा आरती की.

इसके पश्चात पंडित किरण दुबे ने विधि विधान से भगवान जगन्नाथ की पूजा कराई.

Last Updated : Jul 12, 2021, 2:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.