हरदा। जिले के प्राचीन जगदीश मंदिर से भगवान जगन्नाथ की सांकेतिक रथ यात्रा निकाली गई. कृषि मंत्री कमल पटेल ने रथयात्रा की अगुवाई करते हुए रथयात्रा के मार्ग पर झाड़ू लगाकर सफाई की.
कोविड गाइडलाइन के तहत यात्रा को हरी झंडी दिखाई गई. इस अवसर पर रिवायतन भगवान जगन्नाथ को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया गया. परम्परानुसार लोगों ने रथयात्रा मार्ग पर पुष्पवर्षा की. मंदिर समिति ने भगवान रथ को भव्य रूप दिया. रथ पर भगवान जगन्नाथ के साथ सुभद्रा और बल दाऊ सवार थे.
इस रथ को रायपुर से आए एक कारीगर ने तैयार किया था. जिसके बाद बीते 8 सालों से लगातार हरदा शहर में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली जा रही है.
रथ यात्रा का मार्ग
शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई यात्रा घंटा घर चौक पहुंची जहां से वापस जगदीश मंदिर पहुंची इस दौरान इस दौरान भक्त लोग ढोल नगाड़ों की थाप पर झूमते नजर आए. यात्रा प्रारंभ होने के पहले मंत्री कमल पटेल ने भगवान जगन्नाथ की महा आरती की.
इसके पश्चात पंडित किरण दुबे ने विधि विधान से भगवान जगन्नाथ की पूजा कराई.