हरदा। भारतीय किसान संघ द्वारा वीआईपी अंदाज में कृषि उपज मंडी के कृषक विश्राम गृह में चंद किसानों के साथ बैठकर किसानों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. कृषक विश्राम गृह में ही एसडीएम एचएस चौधरी को बुलाकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
किसानों के आंदोलन की वजह से बड़ी तादाद में पुलिस के जवान और नायब तहसीलदार कृषक विश्राम गृह के बाहर ही खड़े रहकर नजर बनाए हुए थे. भारतीय किसान संघ ने 11 सूत्रीय मांगें रखी हैं.
किसान संघ की मांग
- किसानों को उनकी उपज की लागत के आधार पर लाभकारी मूल्य दिया जाए.
- सरकार की घोषणा के मुताबिक सभी किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ हो
- ग्रीष्मकालीन मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीदी जल्द शुरू की जाए
- सोयाबीन का 500 रुपये और गेहूं का 160 रुपये बोनस की भी किसानों ने ंमांग की है.
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसान हित में बनाई जाए
कृषक विश्राम गृह में धरना प्रदर्शन करने को लेकर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष आनंदराम किरार ने कहा कि बारिश का मौसम होने की वजह से धरना अंदर दिया गया है. जबकि जिले में पिछले आठ दिनों से बारिश नहीं हुई है. एसडीएम एचएस चौधरी ने कहा कि किसानों की समस्याओं को शासन तक पहुंचाया जाएगा. वहीं स्थानीय समस्याओं के लिए सम्बंधित विभागों को अवगत कराया जाएगा.